दमोह में निर्माणाधीन वर्द्धमान मॉल सील:अनुमति से ज्यादा जमीन पर निर्माण का आरोप, नगरपालिका और प्रशासन ने की कार्रवाई

दमोह के बीच टॉकीज तिराहे पर निर्माणाधीन वर्द्धन प्लाजा मॉल को मंगलवार सुबह बजे नगर पालिका और प्रशासनिक अमले ने सील कर दिया। आरोप है कि माॅल निर्माण के लिए जितनी जमीन की अनुमति ली गई है, उससे अधिक जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। मॉल के मालिक आशीष जैन उर्फ रिंकू का कहना है किनिर्माण के लिए सभी जरूरी अनुमतियां ली गई हैं। सुबह फोन करके बताया गया कि आपके मॉल निर्माण स्थल की नापजोख करना है। जब मैं यहां आया, तो बताया गया कि अनुमति से अधिक जगह में कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है, इसलिए मॉल को सील किया जा रहा है। नायब तहसीलदार चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिका के अफसरों ने शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम आरएल बागरी के निर्देश पर यहां मॉल सील करने आए हैं। यदि नाप में गड़बड़ी पाई जाती है, तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले पुरैना तालाब किनारे पर कुछ लोगों के अतिक्रमण हटाए गए थे, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। आरोप भी लगाया था कि यहां पर बिना अनुमति के बड़े मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसी के बाद नगर पालिका ने मॉल निर्माण में गड़बड़ी की बात की थी।

दमोह में निर्माणाधीन वर्द्धमान मॉल सील:अनुमति से ज्यादा जमीन पर निर्माण का आरोप, नगरपालिका और प्रशासन ने की कार्रवाई
दमोह के बीच टॉकीज तिराहे पर निर्माणाधीन वर्द्धन प्लाजा मॉल को मंगलवार सुबह बजे नगर पालिका और प्रशासनिक अमले ने सील कर दिया। आरोप है कि माॅल निर्माण के लिए जितनी जमीन की अनुमति ली गई है, उससे अधिक जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। मॉल के मालिक आशीष जैन उर्फ रिंकू का कहना है किनिर्माण के लिए सभी जरूरी अनुमतियां ली गई हैं। सुबह फोन करके बताया गया कि आपके मॉल निर्माण स्थल की नापजोख करना है। जब मैं यहां आया, तो बताया गया कि अनुमति से अधिक जगह में कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है, इसलिए मॉल को सील किया जा रहा है। नायब तहसीलदार चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिका के अफसरों ने शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम आरएल बागरी के निर्देश पर यहां मॉल सील करने आए हैं। यदि नाप में गड़बड़ी पाई जाती है, तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले पुरैना तालाब किनारे पर कुछ लोगों के अतिक्रमण हटाए गए थे, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। आरोप भी लगाया था कि यहां पर बिना अनुमति के बड़े मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसी के बाद नगर पालिका ने मॉल निर्माण में गड़बड़ी की बात की थी।