दमोह में सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस का एक्शन:नरसिंहगढ़ से तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार से ज्यादा रुपए और सट्टा पर्ची जब्त
दमोह में सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस का एक्शन:नरसिंहगढ़ से तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार से ज्यादा रुपए और सट्टा पर्ची जब्त
दमोह जिले में जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार मुखबिर की सूचना पर नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों से 10,345 रुपए नकद और सट्टा पर्चियां बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 22 वर्षीय नीलश राजपूत (पिता नबाव सिंह राजपूत), 31 वर्षीय अमित जैन (पिता खुशालचंद जैन) और 34 वर्षीय नरेन्द्र अहिरवार (पिता रामभरोसे) शामिल हैं। सभी आरोपी नरसिंहगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं और मामले की आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है।
दमोह जिले में जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार मुखबिर की सूचना पर नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों से 10,345 रुपए नकद और सट्टा पर्चियां बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 22 वर्षीय नीलश राजपूत (पिता नबाव सिंह राजपूत), 31 वर्षीय अमित जैन (पिता खुशालचंद जैन) और 34 वर्षीय नरेन्द्र अहिरवार (पिता रामभरोसे) शामिल हैं। सभी आरोपी नरसिंहगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं और मामले की आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है।