दीपावली के बाद बढ़ा लखनऊ का प्रदूषण:कई क्षेत्रों में AQI 'खराब' स्तर पर, हवा की गुणवत्ता पर पड़ा असर, अगले कुछ दिनों में राहत की उम्मीद नहीं

लखनऊ में दीपावली के बाद से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में खासी गिरावट दर्ज की गई है। शहर के कई हिस्सों में AQI 'खराब' से लेकर 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदूषण के बढ़े स्तर ने निवासियों को चिंता में डाल दिया है, और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संवेदनशील लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 होने की वजह से 100 में से लखनऊ 67 स्थान पर है। प्रमुख स्थानों पर AQI रिपोर्ट गोमती नगर और लालबाग जैसे स्थानों पर प्रदूषण का स्तर मध्यम से खराब है, जबकि तालकटोरा जैसे क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है। दीपावली के बाद बढ़े प्रदूषण के कारण PM2.5 और PM10 का स्तर भी मानक से कई गुना अधिक हो गया है। तापमान का हाल बीते दिन लखनऊ का अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 18°C दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में हल्की ठंड बढ़ सकती है और तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 28-29°C और न्यूनतम तापमान 16-17°C रहने की संभावना है। सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ने से सुबह हल्की धुंध छाने की भी संभावना है। वायु गुणवत्ता का हाल: लखनऊ में हाल ही के दिनों में AQI ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में रहा है, लेकिन दीपावली की रात यह बढ़ गया। पटाखों के कारण प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है, इसलिए प्रशासन ने भी लोगों को कम पटाखे जलाने की सलाह दी है, ताकि स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े। अगले पांच दिनों का तापमान पूर्वानुमान-

दीपावली के बाद बढ़ा लखनऊ का प्रदूषण:कई क्षेत्रों में AQI 'खराब' स्तर पर, हवा की गुणवत्ता पर पड़ा असर, अगले कुछ दिनों में राहत की उम्मीद नहीं
लखनऊ में दीपावली के बाद से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में खासी गिरावट दर्ज की गई है। शहर के कई हिस्सों में AQI 'खराब' से लेकर 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदूषण के बढ़े स्तर ने निवासियों को चिंता में डाल दिया है, और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संवेदनशील लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 होने की वजह से 100 में से लखनऊ 67 स्थान पर है। प्रमुख स्थानों पर AQI रिपोर्ट गोमती नगर और लालबाग जैसे स्थानों पर प्रदूषण का स्तर मध्यम से खराब है, जबकि तालकटोरा जैसे क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है। दीपावली के बाद बढ़े प्रदूषण के कारण PM2.5 और PM10 का स्तर भी मानक से कई गुना अधिक हो गया है। तापमान का हाल बीते दिन लखनऊ का अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम 18°C दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में हल्की ठंड बढ़ सकती है और तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 28-29°C और न्यूनतम तापमान 16-17°C रहने की संभावना है। सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ने से सुबह हल्की धुंध छाने की भी संभावना है। वायु गुणवत्ता का हाल: लखनऊ में हाल ही के दिनों में AQI ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में रहा है, लेकिन दीपावली की रात यह बढ़ गया। पटाखों के कारण प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है, इसलिए प्रशासन ने भी लोगों को कम पटाखे जलाने की सलाह दी है, ताकि स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े। अगले पांच दिनों का तापमान पूर्वानुमान-