ललितपुर के मड़ावरा वन क्षेत्र में दिखा बारासिंघा:कार सवारों ने पानी पीते हुए वीडियो बनाया, बाघ-भालू भी ट्रेप कैमरों में हो चुके कैद

ललितपुर के मड़ावरा वन क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी एक बार फिर सामने आई है। सोमवार शाम को मड़ावरा वन रेंज के लखंजर वन बीट में एक बारासिंघा पानी पीते हुए दिखा, जिसका वीडियो कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बारासिंघा पुल के समीप भरे पानी से अपनी प्यास बुझाता नजर आ रहा है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने अपनी कार के अंदर से ही इस दुर्लभ दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया। मड़ावरा वन रेंज के जंगल विभिन्न जंगली जानवरों का घर हैं। इससे पहले धौरीसागर वन बीट में लगे ट्रैप कैमरों में बाघ और भालू जैसे जानवर भी कैद हो चुके हैं। तेंदुए भी यहां काफी संख्या में मौजूद हैं। पिछले महीने ही गिरार और बढ़वार के जंगल स्थित एक गुफा में एक मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। मड़ावरा वन क्षेत्र में लगातार जानवरों की मौजूदगी से जंगल के समीप रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल है, जबकि वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है। वन क्षेत्राधिकारी मड़ावरा अशोक कुमार यादव अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को सतर्क कर रहे हैं। वे जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रि गश्त भी कर रहे हैं और ग्रामीणों से रात के समय जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

ललितपुर के मड़ावरा वन क्षेत्र में दिखा बारासिंघा:कार सवारों ने पानी पीते हुए वीडियो बनाया, बाघ-भालू भी ट्रेप कैमरों में हो चुके कैद
ललितपुर के मड़ावरा वन क्षेत्र में वन्यजीवों की मौजूदगी एक बार फिर सामने आई है। सोमवार शाम को मड़ावरा वन रेंज के लखंजर वन बीट में एक बारासिंघा पानी पीते हुए दिखा, जिसका वीडियो कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बारासिंघा पुल के समीप भरे पानी से अपनी प्यास बुझाता नजर आ रहा है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने अपनी कार के अंदर से ही इस दुर्लभ दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया। मड़ावरा वन रेंज के जंगल विभिन्न जंगली जानवरों का घर हैं। इससे पहले धौरीसागर वन बीट में लगे ट्रैप कैमरों में बाघ और भालू जैसे जानवर भी कैद हो चुके हैं। तेंदुए भी यहां काफी संख्या में मौजूद हैं। पिछले महीने ही गिरार और बढ़वार के जंगल स्थित एक गुफा में एक मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। मड़ावरा वन क्षेत्र में लगातार जानवरों की मौजूदगी से जंगल के समीप रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल है, जबकि वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है। वन क्षेत्राधिकारी मड़ावरा अशोक कुमार यादव अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को सतर्क कर रहे हैं। वे जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रि गश्त भी कर रहे हैं और ग्रामीणों से रात के समय जंगल की ओर न जाने की अपील की है।