धान से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर दबे:पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाला, इलाज के लिए भोपाल भेजा

रायसेन के मुख्य बाजार में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात साढ़े 3 बजे धान से भरा ट्रक पलट गया। चपेट में आने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दब गए। कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दोनों को भोपाल रेफर कर दिया गया है। ओवरलोड ट्रक ने मोड़ पर खोया संतुलन महामाया चौक चूड़ी बाजार के पास विदिशा की ओर से आ रहा ट्रक (एमपी 07एचबी6559) मोड़ पर अनिंयत्रित हो गया और पलटी खाा गया। ट्रक की चपेट में आने से अग्रवाल वस्त्रालय, नाज बूट हाउस, एक चाय की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। नाज बूट हाउस का सबसे अधिक नुकसान हुआ है। दुकान की शूटर कांच सहित अन्य सामान चकनाचूर हो गया। लोगों की मांग शहर से बाहर हो मंडी लोगों का कहना है कि अगर यह ट्रक दिन में पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रायसेन में धान की बंपर आवक होने से कृषि उपज मंडी छोटी पढ़ने लगी है। शहर में रोज जाम की स्थिति बन रही है, जबकि केंद्रीय विद्यालय, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीएम राइज स्कूल भी धान की ट्रालियों से प्रभावित हो रहे हैं। हादसे की तस्वीरें...

धान से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर दबे:पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाला, इलाज के लिए भोपाल भेजा
रायसेन के मुख्य बाजार में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात साढ़े 3 बजे धान से भरा ट्रक पलट गया। चपेट में आने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दब गए। कोतवाली पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दोनों को भोपाल रेफर कर दिया गया है। ओवरलोड ट्रक ने मोड़ पर खोया संतुलन महामाया चौक चूड़ी बाजार के पास विदिशा की ओर से आ रहा ट्रक (एमपी 07एचबी6559) मोड़ पर अनिंयत्रित हो गया और पलटी खाा गया। ट्रक की चपेट में आने से अग्रवाल वस्त्रालय, नाज बूट हाउस, एक चाय की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। नाज बूट हाउस का सबसे अधिक नुकसान हुआ है। दुकान की शूटर कांच सहित अन्य सामान चकनाचूर हो गया। लोगों की मांग शहर से बाहर हो मंडी लोगों का कहना है कि अगर यह ट्रक दिन में पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रायसेन में धान की बंपर आवक होने से कृषि उपज मंडी छोटी पढ़ने लगी है। शहर में रोज जाम की स्थिति बन रही है, जबकि केंद्रीय विद्यालय, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीएम राइज स्कूल भी धान की ट्रालियों से प्रभावित हो रहे हैं। हादसे की तस्वीरें...