पुलिस ने जब्त किए लाखों के पटाखे:घर को बना के रखा था अवैध गोदाम, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त किए लाखों के पटाखे:घर को बना के रखा था अवैध गोदाम, आरोपी गिरफ्तार
नर्मदापुरम के इटारसी की महर्षि नगर में पुलिस और तहसीलदार की टीम ने एक घर में अवैध पटाखों पर कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से 3.62 लाख रुपए के पटाखे जब्त किए साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया। बुधवार देर रात 11.30 बजे इटारसी थाने में सागर चौरे के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया बुधवार को सूचना मिली कि सागर चौरे ने रहवासी इलाके में अपने घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखे का भंडारण करके रखा है। इस पर तहसीलदार इटारसी, राजस्व टीम व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सागर चौरे के घर में दबिश दी। घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे मिले। आरोपी का घर काफी रहवासी इलाके में है। घर में लापरवाही पूर्वक विस्फोटक पटाखे रखने से कोई बड़ी हो सकती थी। सागर चौरे से जब पटाखों के संबंध में पूछा तो वो कई जवाब नहीं दे पाया। सागर चौरे के कब्जे से 11 कार्टन में छोटे-बड़े विस्फोटक पटाखे जब्त किए गए हैं। संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार इटारसी सुनिता साहनी, थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला, उनि राहुल पटेल, प्रआर. प्रदीप चौधरी, भागवेन्द्र परिहार, आरक्षक हरीश डिगरशे, अविनाशी हरोडे, राजेश पंवार, गंजेन्द्र डडोरे और राजस्व टीम की रही।
नर्मदापुरम के इटारसी की महर्षि नगर में पुलिस और तहसीलदार की टीम ने एक घर में अवैध पटाखों पर कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से 3.62 लाख रुपए के पटाखे जब्त किए साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया। बुधवार देर रात 11.30 बजे इटारसी थाने में सागर चौरे के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बताया बुधवार को सूचना मिली कि सागर चौरे ने रहवासी इलाके में अपने घर में अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक पटाखे का भंडारण करके रखा है। इस पर तहसीलदार इटारसी, राजस्व टीम व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सागर चौरे के घर में दबिश दी। घर में भारी मात्रा में पटाखे रखे मिले। आरोपी का घर काफी रहवासी इलाके में है। घर में लापरवाही पूर्वक विस्फोटक पटाखे रखने से कोई बड़ी हो सकती थी। सागर चौरे से जब पटाखों के संबंध में पूछा तो वो कई जवाब नहीं दे पाया। सागर चौरे के कब्जे से 11 कार्टन में छोटे-बड़े विस्फोटक पटाखे जब्त किए गए हैं। संयुक्त कार्रवाई में तहसीलदार इटारसी सुनिता साहनी, थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला, उनि राहुल पटेल, प्रआर. प्रदीप चौधरी, भागवेन्द्र परिहार, आरक्षक हरीश डिगरशे, अविनाशी हरोडे, राजेश पंवार, गंजेन्द्र डडोरे और राजस्व टीम की रही।