उमरिया के शासकीय कॉलेज में शिक्षकों का संकट:एक वाणिज्य प्रोफेसर संभाल रहे पूरा कॉलेज; बीए-बीएससी के स्टूडेंट्स परेशान
उमरिया जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बिलासपुर में स्थित शासकीय कॉलेज में शिक्षकों की गंभीर कमी से छात्र परेशान हैं। महाविद्यालय में वर्तमान में केवल एक वाणिज्य के शिक्षक कार्यरत हैं, जो पूरे कॉलेज का संचालन कर रहे हैं। वाणिज्य विषय के शिक्षक परमेश्वर सिंह मरावी ने बताया कि उन्हें आदर्श कॉलेज उमरिया से दो महीने के लिए यहां प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन अब वह समय बीत जाने के बाद भी वे यहीं कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज खोलने से लेकर बंद करने तक की सभी जिम्मेदारियां उन पर हैं। वाणिज्य विषय के शिक्षक होने के कारण अन्य विषयों को पढ़ाने में उन्हें कठिनाई होती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कॉलेज शुरू हुआ, लेकिन छात्रों ने प्रवेश में रुचि नहीं दिखाई। सत्र 2024-25 में 58 छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि 2025-26 में अब तक 5 छात्रों ने दाखिला लिया है। पूर जिले में प्रोफेसरों की कमी रणविजय प्रताप सिंह कॉलेज की प्राचार्या विमला मरावी ने बताया है कि यह समस्या केवल एक कॉलेज की नहीं है। पूरे जिले के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। व्याख्याताओं के ट्रांसफर के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। अधिकांश कॉलेज अतिथि शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। प्राचार्या ने बताया कि वे इस समस्या के समाधान के लिए लगातार उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं।
