इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें:डिप्टी सीएम देवड़ा ने तिरंगा फहराया, डॉ. रोहिणी घावरी ने WEF को लेकर पूछा सवाल
इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें:डिप्टी सीएम देवड़ा ने तिरंगा फहराया, डॉ. रोहिणी घावरी ने WEF को लेकर पूछा सवाल
नमस्कार, ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप रोज शाम 5 बजे एक ही जगह पर शहर की दिन भर की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सबकुछ... 1. इंदौर में डिप्टी सीएम देवड़ा ने तिरंगा फहराया इंदौर में आज नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया। आरएपीटीसी, विशेष सशस्त्र बल की विभिन्न वाहिनियां, जिला पुलिस (पुरुष-महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस, एसपीसी और सृजन दल सहित कई प्लाटून ने परेड की। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई ने किया, जबकि उनका अनुकरण टीयूआईसी सूबेदार राजू सांवले ने किया। पढ़िए पूरी खबर। 2. दिल्ली में एमपी की झांकी में अहिल्या बाई की झलक 77वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित हुए समारोह में मध्य प्रदेश की झांकी ने सबका मन मोह लिया। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर को समर्पित झांकी जब कर्तव्यपथ से निकली तो केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान तालियां बजाते हुए उत्साहित दिखे। पढ़िए पूरी खबर। 3. गांधी भवन में जीतू पटवारी ने फहराया तिरंगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर के गांधी भवन में तिरंगा फहराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो लंबे समय बाद पार्टी मुख्यालय पर दिखी भीड़ थी। ध्वजारोहण के बाद पटवारी ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए पूरी खबर। 4. दावोस में पाकिस्तानी फ्लैग...भारतीय झंडा क्यों नहीं यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जय श्रीराम के जयकारे लगाकर और भारत के दलितों की तुलना दूसरे देशों से बेहतर बताकर चर्चा में आई पीएचडी स्कॉलर और इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- दावोस (स्विट्जरलैंड) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) पर भारत का प्रतिनिधित्व बेहतरीन होता है, पर वहां हमारा झंडा नहीं है। क्या वजह हो सकती है। पाकिस्तान जैसे देश का झंडा तीसरे नंबर पर था, लेकिन भारत का नहीं...क्यों?। पढ़िए पूरी खबर। 5. तेरह महीने बाद एमपीपीएससी अभ्यर्थी फिर धरने पर अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर एमपी पीएससी कार्यालय के सामने धरना दे रहे अभ्यर्थियों का चार दिवसीय धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना 27 जनवरी तक किया जाएगा। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के संयोजक राधे जाट ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को धरना स्थल पर संविधान का पाठ किया गया। वहीं आज सुबह झंडा वंदन भी किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर। 6. किराए से दी दुकान की दीवार तोड़ी इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में तोड़फोड़ कर वहां से सामान गायब किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक और किराएदार ज्वेलर्स के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पढ़िए पूरी खबर। 7. 2 नाबालिगों ने युवक को मारा चाकू इंदौर में जूनी इंदौर इलाके में एक युवक को दो नाबालिगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, कृष्णा पुत्र राकेश वर्मा, निवासी मालीपुरा की शिकायत पर नाबालिगों के खिलाफ चाकूबाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर। 8. युवती की हत्या, 200 से ज्यादा कैमरे खंगाले इंदौर के बाणगंगा में महिला गायत्री कुर्मी की हत्या के मामले में पुलिस को एक्टिवा से आए दो आरोपियों पर ही शंका है। आरोपी हत्याकांड के पहले और बाद के समय इलाके में दिखे हैं। पुलिस अब तक 200 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी है। लोकेशन के हिसाब से आगे बढ़ रही है। पढ़िए पूरी खबर। 9. इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग फिसली, छठे स्थान पर पहुंचा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट आई है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की 2025 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) की रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट दो पायदान फिसलकर चौथे से छठे स्थान पर पहुंच गया है। पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में यह चौथे नंबर पर था। पढ़िए पूरी खबर। 10. टेंट कॉन्ट्रैक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज इंदौर की विजयनगर पुलिस ने छत्रीबाग में रहने वाले टेंट कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि ऑर्डर पूरा न करने के बावजूद दिए गए रुपए वापस मांगने पर भी उसे लौटाया नहीं गया। पढ़िए पूरी खबर।
नमस्कार, ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप रोज शाम 5 बजे एक ही जगह पर शहर की दिन भर की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सबकुछ... 1. इंदौर में डिप्टी सीएम देवड़ा ने तिरंगा फहराया इंदौर में आज नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया। आरएपीटीसी, विशेष सशस्त्र बल की विभिन्न वाहिनियां, जिला पुलिस (पुरुष-महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस, एसपीसी और सृजन दल सहित कई प्लाटून ने परेड की। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई ने किया, जबकि उनका अनुकरण टीयूआईसी सूबेदार राजू सांवले ने किया। पढ़िए पूरी खबर। 2. दिल्ली में एमपी की झांकी में अहिल्या बाई की झलक 77वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित हुए समारोह में मध्य प्रदेश की झांकी ने सबका मन मोह लिया। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर को समर्पित झांकी जब कर्तव्यपथ से निकली तो केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान तालियां बजाते हुए उत्साहित दिखे। पढ़िए पूरी खबर। 3. गांधी भवन में जीतू पटवारी ने फहराया तिरंगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर के गांधी भवन में तिरंगा फहराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो लंबे समय बाद पार्टी मुख्यालय पर दिखी भीड़ थी। ध्वजारोहण के बाद पटवारी ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए पूरी खबर। 4. दावोस में पाकिस्तानी फ्लैग...भारतीय झंडा क्यों नहीं यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जय श्रीराम के जयकारे लगाकर और भारत के दलितों की तुलना दूसरे देशों से बेहतर बताकर चर्चा में आई पीएचडी स्कॉलर और इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- दावोस (स्विट्जरलैंड) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) पर भारत का प्रतिनिधित्व बेहतरीन होता है, पर वहां हमारा झंडा नहीं है। क्या वजह हो सकती है। पाकिस्तान जैसे देश का झंडा तीसरे नंबर पर था, लेकिन भारत का नहीं...क्यों?। पढ़िए पूरी खबर। 5. तेरह महीने बाद एमपीपीएससी अभ्यर्थी फिर धरने पर अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर एमपी पीएससी कार्यालय के सामने धरना दे रहे अभ्यर्थियों का चार दिवसीय धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना 27 जनवरी तक किया जाएगा। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के संयोजक राधे जाट ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को धरना स्थल पर संविधान का पाठ किया गया। वहीं आज सुबह झंडा वंदन भी किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर। 6. किराए से दी दुकान की दीवार तोड़ी इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में तोड़फोड़ कर वहां से सामान गायब किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक और किराएदार ज्वेलर्स के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पढ़िए पूरी खबर। 7. 2 नाबालिगों ने युवक को मारा चाकू इंदौर में जूनी इंदौर इलाके में एक युवक को दो नाबालिगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, कृष्णा पुत्र राकेश वर्मा, निवासी मालीपुरा की शिकायत पर नाबालिगों के खिलाफ चाकूबाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर। 8. युवती की हत्या, 200 से ज्यादा कैमरे खंगाले इंदौर के बाणगंगा में महिला गायत्री कुर्मी की हत्या के मामले में पुलिस को एक्टिवा से आए दो आरोपियों पर ही शंका है। आरोपी हत्याकांड के पहले और बाद के समय इलाके में दिखे हैं। पुलिस अब तक 200 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी है। लोकेशन के हिसाब से आगे बढ़ रही है। पढ़िए पूरी खबर। 9. इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग फिसली, छठे स्थान पर पहुंचा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट आई है। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे की 2025 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) की रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट दो पायदान फिसलकर चौथे से छठे स्थान पर पहुंच गया है। पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में यह चौथे नंबर पर था। पढ़िए पूरी खबर। 10. टेंट कॉन्ट्रैक्टर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज इंदौर की विजयनगर पुलिस ने छत्रीबाग में रहने वाले टेंट कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि ऑर्डर पूरा न करने के बावजूद दिए गए रुपए वापस मांगने पर भी उसे लौटाया नहीं गया। पढ़िए पूरी खबर।