पौष पुत्रदा एकादशी पर भक्तों ने लगाई अर्जी:श्री श्याम मंदिर में दिनभर हुई विभिन्न आरती, निशान लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर खोली अर्जी
पौष पुत्रदा एकादशी पर भक्तों ने लगाई अर्जी:श्री श्याम मंदिर में दिनभर हुई विभिन्न आरती, निशान लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर खोली अर्जी
बड़वानी के अंजड़ नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में पौष पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार की सुबह से ही आसपास के गांवों और नगरों से श्याम भक्त निशान लेकर मंदिर पहुंचने लगे। कई भक्तों ने मन्नत के रूप में लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाई, जबकि कुछ ने मन्नत पूरी होने पर अर्जी खोली। सेवादारों ने किया श्री श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार सुबह से ही सेवादारों ने श्री श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया। मंदिर में विराजमान श्री पशुपतिनाथ महादेव, श्री सालासर बालाजी, श्रीराम और श्रीकृष्ण का भी भव्य श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित पंकज जोशी और पंडित मंगल शर्मा ने संपन्न कराई। दिनभर विभिन्न आरतियों का आयोजन हुआ दिनभर विभिन्न आरतियां आयोजित की गईं, जिनमें दोपहर की भोग आरती और शाम 6:30 बजे महाआरती विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। श्री श्याम मंदिर एकादशी प्रसाद ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं को फलाहारी मिक्सचर का प्रसाद वितरित किया गया। श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई सांयकालीन आरती के बाद श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसमें हजारों भक्तों ने सूखे खोपरे और गाय के घी की आहुतियां दीं। रात्रि 10:30 बजे श्याम बाबा की शयन आरती के साथ दिनभर के धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हुआ।
बड़वानी के अंजड़ नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में पौष पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार की सुबह से ही आसपास के गांवों और नगरों से श्याम भक्त निशान लेकर मंदिर पहुंचने लगे। कई भक्तों ने मन्नत के रूप में लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाई, जबकि कुछ ने मन्नत पूरी होने पर अर्जी खोली। सेवादारों ने किया श्री श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार सुबह से ही सेवादारों ने श्री श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया। मंदिर में विराजमान श्री पशुपतिनाथ महादेव, श्री सालासर बालाजी, श्रीराम और श्रीकृष्ण का भी भव्य श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित पंकज जोशी और पंडित मंगल शर्मा ने संपन्न कराई। दिनभर विभिन्न आरतियों का आयोजन हुआ दिनभर विभिन्न आरतियां आयोजित की गईं, जिनमें दोपहर की भोग आरती और शाम 6:30 बजे महाआरती विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। श्री श्याम मंदिर एकादशी प्रसाद ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं को फलाहारी मिक्सचर का प्रसाद वितरित किया गया। श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई सांयकालीन आरती के बाद श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसमें हजारों भक्तों ने सूखे खोपरे और गाय के घी की आहुतियां दीं। रात्रि 10:30 बजे श्याम बाबा की शयन आरती के साथ दिनभर के धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हुआ।