प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस:युवक ने समलैंगिक संबंध के आरोप लगाए; कहा- JDS नेता ने फार्महाउस पर जबरदस्ती की

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के बाद उनके छोटे भाई सूरज रेवन्ना पर भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया गया है। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने सूरज पर समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। चेतन केएस नाम के युवक ने दावा किया है कि 16 जून को JDS एमएलसी सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था। यहां उन्होंने उसे जबरदस्ती चूमा और उसके होंठ और गालों को काट लिया। युवक ने शनिवार (22 जून) को सूरज के खिलाफ हासन जिले के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने सूरज के खिलाफ IPC की धारा 377, 342, 506 के तहत FIR दर्ज की है। प्रज्वल रेवन्ना और सूरज रेवन्ना JDS विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। सूरज हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं। प्रज्वल पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। वे इस मामले में पुलिस हिरासत में हैं। युवक का दावा- सूरज ने जान से मारने की धमकी दी इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने अपनी शिकायत में कहा, 'सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो। तुम मेरे और हमारे परिवार के बारे में नहीं जानते।' युवक ने आगे बताया कि सूरज ने मुझे को-ऑपरेट न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। युवक के मुताबिक, सूरज ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद हासन में राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने में मदद का भरोसा दिया। युवक ने बाद में घटना को लेकर सूरज को मैसेज किया, तो सूरज ने जवाब दिया कि चिंता मत करो, सब कुछ ठीक हो जाएगा। सूरज ने युवक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया दूसरी ओर, सूरज रेवन्ना की तरफ से चेतन पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर सूरज रेवन्ना के करीबी शिवकुमार ने शुक्रवार (21 जून) को चेतन और उसके बहनोई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। शिवकुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि चेतन पहले उनका दोस्त बना था। बाद में वह सूरज रेवन्ना ब्रिगेड के लिए काम करने लगा। हाल ही में, चेतन ने अपने परिवार के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे मांगे, लेकिन शिवकुमार ने इनकार कर दिया। इसके बाद चेतन ने सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का केस करने की धमकी दी। शिवकुमार ने दावा किया कि चेतन ने 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। उसने बाद में अपनी डिमांड घटाकर 2 करोड़ रुपए कर दी थी।

प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस:युवक ने समलैंगिक संबंध के आरोप लगाए; कहा- JDS नेता ने फार्महाउस पर जबरदस्ती की
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के बाद उनके छोटे भाई सूरज रेवन्ना पर भी सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया गया है। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने सूरज पर समलैंगिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। चेतन केएस नाम के युवक ने दावा किया है कि 16 जून को JDS एमएलसी सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था। यहां उन्होंने उसे जबरदस्ती चूमा और उसके होंठ और गालों को काट लिया। युवक ने शनिवार (22 जून) को सूरज के खिलाफ हासन जिले के होलेनरसीपुरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने सूरज के खिलाफ IPC की धारा 377, 342, 506 के तहत FIR दर्ज की है। प्रज्वल रेवन्ना और सूरज रेवन्ना JDS विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। सूरज हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बड़े भाई हैं। प्रज्वल पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है। वे इस मामले में पुलिस हिरासत में हैं। युवक का दावा- सूरज ने जान से मारने की धमकी दी इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने अपनी शिकायत में कहा, 'सूरज ने मुझसे कहा कि तुम इस फार्महाउस में अकेले हो। तुम मेरे और हमारे परिवार के बारे में नहीं जानते।' युवक ने आगे बताया कि सूरज ने मुझे को-ऑपरेट न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। युवक के मुताबिक, सूरज ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद हासन में राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने में मदद का भरोसा दिया। युवक ने बाद में घटना को लेकर सूरज को मैसेज किया, तो सूरज ने जवाब दिया कि चिंता मत करो, सब कुछ ठीक हो जाएगा। सूरज ने युवक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया दूसरी ओर, सूरज रेवन्ना की तरफ से चेतन पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर सूरज रेवन्ना के करीबी शिवकुमार ने शुक्रवार (21 जून) को चेतन और उसके बहनोई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। शिवकुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि चेतन पहले उनका दोस्त बना था। बाद में वह सूरज रेवन्ना ब्रिगेड के लिए काम करने लगा। हाल ही में, चेतन ने अपने परिवार के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे मांगे, लेकिन शिवकुमार ने इनकार कर दिया। इसके बाद चेतन ने सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का केस करने की धमकी दी। शिवकुमार ने दावा किया कि चेतन ने 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। उसने बाद में अपनी डिमांड घटाकर 2 करोड़ रुपए कर दी थी।