बयानों से मुसीबत बढ़ाने वाले बीजेपी विधायक भोपाल तलब:मऊगंज एमएलए ने सुरक्षा लौटाई, बस में कर रहे सफर; त्योंथर विधायक मजार हटवाने पर अड़े

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अपने ही विधायकों के बयानों की वजह से परेशान है। सागर जिले की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बयानों पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक आधार कार्ड में छेड़छाड का मामला उठाकर सरकारी सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं। विधायक अपनी बात मनवाने पर अडे़ हुए हैं। अब बीजेपी ने बयानों के जरिए पार्टी को मुसीबत में डालने वाले विधायकों को आज (14 अक्टूबर) भोपाल बुलाया है। आज पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसी दौरान जिन विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं हैं, उन पर भी चर्चा होगी। जिन विधायकों के विषय पार्टी के संज्ञान में आए हैं, उनसे चर्चा करने के लिए आज उन्हें बुलाया गया है। -भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी मऊगंज विधायक ने लौटाई सुरक्षा, बस-बाइक से सफर मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल बुधवार को मऊगंज के एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए थे। विधायक हाथ जोड़कर कहने लगे, 'एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए।' इसका वीडियो भी सामने आया। दरअसल, विधायक अपने इलाके में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे हैं। विधायक के एएसपी के सामने दंडवत होने के बाद सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई। लेकिन, उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा लेने की बजाय पहले से मिले सुरक्षाकर्मी भी शासन को लौटा दिए। अब वे अपने क्षेत्र में बस-बाइक से ही सफर कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... रीवा में मजार हटाने पर अडे़ त्योंथर विधायक रीवा शहर के अमहिया क्षेत्र में सड़क पर बनी मजार को हटाने के लिए त्योंथर के बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी मोर्चा खोले हुए हैं। उनका कहना है, 'मेरे देखते-देखते यह मजार सड़क पर आ गई है। यह अतिक्रमण हटना चाहिए। एक छोटा सा चबूतरा था, जिस पर किसी ने चादर बिछा दी। इसका अतिक्रमण ऐसा बढ़ता जा रहा है कि सरकारी सड़क भी डायवर्ट करके बनानी पड़ी है।' पढ़ें पूरी खबर... देवरी विधायक ने थाने में दिया धरना सागर जिले की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया गुरुवार देर रात केसली थाने में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी केसली थाने पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की। विधायक एक डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने इस्तीफा तक डे डाला था। आखिरकार 4 घंटे तक विधायक के धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की। प्रदर्शन के बाद केसली थाना प्रभारी अजय कुमार को लाइन अटैच किया गया है। हालांकि, केस दर्ज होने के बाद विधायक ने इस्तीफा वापस ले लिया था। पढ़ें पूरी खबर... पूर्व मंत्री भार्गव ने भी किया पटैरिया का समर्थन पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने पटैरिया को इस्तीफा न देने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'घटनाक्रम दुखद है। शासकीय कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा सरकार गरीबों के लिए ही दिन रात काम कर रही है। पुलिस अधिकारी हों या चिकित्सक, उनकी ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' उन्होंने लिखा, 'मैंने विधानसभा देवरी के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता बृज बिहारी पटैरिया से कहा है कि हमें क्षेत्र की जनता ने आशा और विश्वास के साथ चुना है। आप इस्तीफा न दें। मैं स्वयं पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मी और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात कर रहा हूं। जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब एक्शन लेने को कहा है।' विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में एड्रेस से छेड़छाड़ की गई है। उनका स्थायी एड्रेस कटनी से बदलकर पंजाब में चंडीगढ़ के जीरकपुर का कर दिया गया। विधायक ने इसकी शिकायत एसपी और कलेक्टर से भी की है। जांच में पता चला कि ये हरकत दिल्ली से की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है। कई धमकियां भी मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर... विजयवर्गीय बोले- टीआई साहब ध्यान रखना मैं नशे के खिलाफ हूं पिछले महीने इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ पुलिस अफसरों को सख्त एक्शन लेने के लिए कहा था। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल पहुंचे विजयवर्गीय ने मंच से कहा, 'आजकल के बच्चे नशे के चक्कर में हैं और मैं नशे का विरोधी हूं। अभी कुछ दिनों पहले मैंने पुलिस के सामने नशे को लेकर नाराजगी प्रकट की थी।' उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था, 'टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं।'

Oct 14, 2024 - 07:28
 0  11
बयानों से मुसीबत बढ़ाने वाले बीजेपी विधायक भोपाल तलब:मऊगंज एमएलए ने सुरक्षा लौटाई, बस में कर रहे सफर; त्योंथर विधायक मजार हटवाने पर अड़े
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अपने ही विधायकों के बयानों की वजह से परेशान है। सागर जिले की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बयानों पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक आधार कार्ड में छेड़छाड का मामला उठाकर सरकारी सिस्टम पर सवाल उठा चुके हैं। विधायक अपनी बात मनवाने पर अडे़ हुए हैं। अब बीजेपी ने बयानों के जरिए पार्टी को मुसीबत में डालने वाले विधायकों को आज (14 अक्टूबर) भोपाल बुलाया है। आज पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसी दौरान जिन विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं हैं, उन पर भी चर्चा होगी। जिन विधायकों के विषय पार्टी के संज्ञान में आए हैं, उनसे चर्चा करने के लिए आज उन्हें बुलाया गया है। -भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी मऊगंज विधायक ने लौटाई सुरक्षा, बस-बाइक से सफर मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल बुधवार को मऊगंज के एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए थे। विधायक हाथ जोड़कर कहने लगे, 'एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए।' इसका वीडियो भी सामने आया। दरअसल, विधायक अपने इलाके में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगा रहे हैं। विधायक के एएसपी के सामने दंडवत होने के बाद सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई। लेकिन, उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षा लेने की बजाय पहले से मिले सुरक्षाकर्मी भी शासन को लौटा दिए। अब वे अपने क्षेत्र में बस-बाइक से ही सफर कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... रीवा में मजार हटाने पर अडे़ त्योंथर विधायक रीवा शहर के अमहिया क्षेत्र में सड़क पर बनी मजार को हटाने के लिए त्योंथर के बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी मोर्चा खोले हुए हैं। उनका कहना है, 'मेरे देखते-देखते यह मजार सड़क पर आ गई है। यह अतिक्रमण हटना चाहिए। एक छोटा सा चबूतरा था, जिस पर किसी ने चादर बिछा दी। इसका अतिक्रमण ऐसा बढ़ता जा रहा है कि सरकारी सड़क भी डायवर्ट करके बनानी पड़ी है।' पढ़ें पूरी खबर... देवरी विधायक ने थाने में दिया धरना सागर जिले की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया गुरुवार देर रात केसली थाने में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी केसली थाने पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की। विधायक एक डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने इस्तीफा तक डे डाला था। आखिरकार 4 घंटे तक विधायक के धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की। प्रदर्शन के बाद केसली थाना प्रभारी अजय कुमार को लाइन अटैच किया गया है। हालांकि, केस दर्ज होने के बाद विधायक ने इस्तीफा वापस ले लिया था। पढ़ें पूरी खबर... पूर्व मंत्री भार्गव ने भी किया पटैरिया का समर्थन पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने पटैरिया को इस्तीफा न देने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'घटनाक्रम दुखद है। शासकीय कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा सरकार गरीबों के लिए ही दिन रात काम कर रही है। पुलिस अधिकारी हों या चिकित्सक, उनकी ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' उन्होंने लिखा, 'मैंने विधानसभा देवरी के विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता बृज बिहारी पटैरिया से कहा है कि हमें क्षेत्र की जनता ने आशा और विश्वास के साथ चुना है। आप इस्तीफा न दें। मैं स्वयं पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मी और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात कर रहा हूं। जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब एक्शन लेने को कहा है।' विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक के आधार कार्ड में एड्रेस से छेड़छाड़ की गई है। उनका स्थायी एड्रेस कटनी से बदलकर पंजाब में चंडीगढ़ के जीरकपुर का कर दिया गया। विधायक ने इसकी शिकायत एसपी और कलेक्टर से भी की है। जांच में पता चला कि ये हरकत दिल्ली से की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है। कई धमकियां भी मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर... विजयवर्गीय बोले- टीआई साहब ध्यान रखना मैं नशे के खिलाफ हूं पिछले महीने इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ पुलिस अफसरों को सख्त एक्शन लेने के लिए कहा था। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल पहुंचे विजयवर्गीय ने मंच से कहा, 'आजकल के बच्चे नशे के चक्कर में हैं और मैं नशे का विरोधी हूं। अभी कुछ दिनों पहले मैंने पुलिस के सामने नशे को लेकर नाराजगी प्रकट की थी।' उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा था, 'टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं।'