बरोही क्षेत्र में काटी जा रही माइनिंग की फर्जी रॉयल्टी:भिंड कलेक्टर ने देर रात में दी दबिश, आरोपी भागा, लैपटॉप जब्त

भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव में माइनिंग की फर्जी रॉयल्टी काटकर दी जा रही थी। इस बात की सूचना भिंड कलेक्टर को सूचना मिली। कलेक्टर ने सोमवार रात में दबिश दी। इधर कलेक्टर के आने की आरोपी लैपटॉप और माइनिंग की रसीदें छोड़कर मौके से भाग निकला। जानकारी के मुताबिक भिंड जिले में रेत और गिट्टी के उत्खनन की फर्जी काटकर मोबाइल वॉट्सऐप पर भेजी जाती थी। यह रॉयल्टी भिंड, दतिया और इटावा जिले के काटी जाती थी। इस बात की सूचना भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी। इस सूचना के आधार पर रात करीब 1 बजे निजी सुरक्षा गार्ड के साथ कलेक्टर ने रानी पुरा गांव में दबिश दी। जैसे ही कलेक्टर का गाड़ी मौके पर पहुंची इतने में आरोपी विकास राजावात कमरे के अंदर से छत के रास्ते भाग निकाला। इस दौरान कलेक्टर ने मौके से रॉयल्टी की कुछ रसीदें, लैपटॉप व प्रिंटर जब्त कर लाए। इस पूरे मामले में कलेक्टर का कहना है कि आरोपी भाग गया उसका लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त हुई है। आगे की जांच जारी है।

बरोही क्षेत्र में काटी जा रही माइनिंग की फर्जी रॉयल्टी:भिंड कलेक्टर ने देर रात में दी दबिश, आरोपी भागा, लैपटॉप जब्त
भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव में माइनिंग की फर्जी रॉयल्टी काटकर दी जा रही थी। इस बात की सूचना भिंड कलेक्टर को सूचना मिली। कलेक्टर ने सोमवार रात में दबिश दी। इधर कलेक्टर के आने की आरोपी लैपटॉप और माइनिंग की रसीदें छोड़कर मौके से भाग निकला। जानकारी के मुताबिक भिंड जिले में रेत और गिट्टी के उत्खनन की फर्जी काटकर मोबाइल वॉट्सऐप पर भेजी जाती थी। यह रॉयल्टी भिंड, दतिया और इटावा जिले के काटी जाती थी। इस बात की सूचना भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी। इस सूचना के आधार पर रात करीब 1 बजे निजी सुरक्षा गार्ड के साथ कलेक्टर ने रानी पुरा गांव में दबिश दी। जैसे ही कलेक्टर का गाड़ी मौके पर पहुंची इतने में आरोपी विकास राजावात कमरे के अंदर से छत के रास्ते भाग निकाला। इस दौरान कलेक्टर ने मौके से रॉयल्टी की कुछ रसीदें, लैपटॉप व प्रिंटर जब्त कर लाए। इस पूरे मामले में कलेक्टर का कहना है कि आरोपी भाग गया उसका लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त हुई है। आगे की जांच जारी है।