बालाघाट में स्कूल में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार:17 दिन बाद पकड़ाए, टीवी-कम्प्यूटर समेत 3 लाख का सामान बरामद
बालाघाट में स्कूल में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार:17 दिन बाद पकड़ाए, टीवी-कम्प्यूटर समेत 3 लाख का सामान बरामद
बालाघाट में पुलिस ने बुधवार को चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 22 मार्च की रात इन्होंने रूपझर में उकवा के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में चोरी की थी। आरोपी स्कूल का दरवाजा तोड़कर भौतिक प्रयोगशाला से कंप्यूटर, लैपटॉप, एलईडी टीवी समेत कई सामान ले गए थे। प्राचार्य अनिल सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। जांच में तीन युवक दामेश पंचतिलक, गजानंद कावरे और देवस्वरूप कुसरे का नाम सामने आया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। तीन लाख का सामान बरामद आरोपियों से दो एलईडी टीवी, चार कंप्यूटर मॉनिटर, एक सीपीयू, दो पंखे, दो सिस्टम बॉक्स, दो माइक और दो बाइक बरामद की गई हैं। बरामद सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पुलिस ने इन्हें पकड़ा गिरफ्तार आरोपियों में मलाजखंड के पौनी निवासी दामेश उर्फ छोटू (20), परसवाड़ा के पौंडी निवासी गजानंद उर्फ दीपेश (19) और गढ़ी के आमाटोला निवासी देवस्वरूप (20) शामिल हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।
बालाघाट में पुलिस ने बुधवार को चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 22 मार्च की रात इन्होंने रूपझर में उकवा के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में चोरी की थी। आरोपी स्कूल का दरवाजा तोड़कर भौतिक प्रयोगशाला से कंप्यूटर, लैपटॉप, एलईडी टीवी समेत कई सामान ले गए थे। प्राचार्य अनिल सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। जांच में तीन युवक दामेश पंचतिलक, गजानंद कावरे और देवस्वरूप कुसरे का नाम सामने आया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। तीन लाख का सामान बरामद आरोपियों से दो एलईडी टीवी, चार कंप्यूटर मॉनिटर, एक सीपीयू, दो पंखे, दो सिस्टम बॉक्स, दो माइक और दो बाइक बरामद की गई हैं। बरामद सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पुलिस ने इन्हें पकड़ा गिरफ्तार आरोपियों में मलाजखंड के पौनी निवासी दामेश उर्फ छोटू (20), परसवाड़ा के पौंडी निवासी गजानंद उर्फ दीपेश (19) और गढ़ी के आमाटोला निवासी देवस्वरूप (20) शामिल हैं। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।