बिलासपुर में PM आवास योजना में हितग्राहियों से अवैध वसूली:कियोस्क सेंटर संचालक बोला- सरपंच पति के कहने पर लिए पैसे और अकाउंट में किया ट्रांसफर, गिरफ्तार
बिलासपुर में PM आवास योजना में हितग्राहियों से अवैध वसूली:कियोस्क सेंटर संचालक बोला- सरपंच पति के कहने पर लिए पैसे और अकाउंट में किया ट्रांसफर, गिरफ्तार
बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के किश्त देने में अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे 5-5 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई है। गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर ने सरपंच पति और कियोस्क सेंटर संचालक पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने इस केस में कियोस्क सेंटर संचालक साबित केंवट (22)पिता गजरू केंवट को गिरफ्तार किया है। जबकि, सरपंच पति फरार है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोन में श्यामता केंवट सरपंच हैं। लेकिन, पंचायत का पूरा काम उसका पति अशोक केंवट संभाल रहा है। राज्य व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत हितग्राहियों को किश्तों में पैसे दिए जा रहे हैं। इसके तहत ग्राम पंचायत सोन के हितग्राहियों को भी 20-20 हजार रुपए का किश्त दिया गया। ग्रामीण जब पैसे लेने के लिए कियोस्क सेंटर पहुंचे, तब कियोस्क सेंटर संचालक साबित केंवट ने 5-5 हजार रुपए काटकर हितग्राहियों को 15-15 हजार रुपए दिए। बाकी पांच हजार रुपए कमीशन के रूपए में काटने की बात कही। कलेक्टर से हुई शिकायत, जांच के बाद एफआईआर बीते सप्ताह हितग्राहियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण से की। इसमें बताया कि सरपंच पति अशोक केंवट ने उनसे अवैध वसूली की है और कियोस्क सेंटर संचालक साबित केंवट के साथ मिलकर खाते से 5-5 हजार रुपए काट लिया है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, जिस पर इस मामले की जांच कराई गई। कियोस्क सेंटर संचालक बोला- सरपंच पति के कहने पर काटे पैसे जांच के दौरान हितग्राहियों का बयान लिया गया। उन्होंने बताया कि उनके खाते में 20-20 हजार रुपए जमा कराए गए थे। कियोस्क सेंटर ने उनसे अंगूठा लगवाकर पूरे पैसे निकलवाए, जिसके बाद उन्हें केवल 15 हजार रुपए ही दिए। बाकी के पांच हजार रुपए सरपंच पति के खाते में ट्रांसफर कर दिया। वहीं, कियोस्क सेंटर संचालक सरितराम केंवट ने सरपंच पति के कहने पर पैसे काटकर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही। कियोस्क सेंटर संचालक गिरफ्तार, सरपंच पति फरार इस मामले की जांच के बाद पचपेड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया है। जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कियोस्क सेंटर संचालक सरितराम केंवट को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद से सरपंच पति अशोक केंवट फरार हो गया है। पुलुस उसकी तलाश कर रही है।
बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के किश्त देने में अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे 5-5 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई है। गड़बड़ी की शिकायत पर कलेक्टर ने सरपंच पति और कियोस्क सेंटर संचालक पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने इस केस में कियोस्क सेंटर संचालक साबित केंवट (22)पिता गजरू केंवट को गिरफ्तार किया है। जबकि, सरपंच पति फरार है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोन में श्यामता केंवट सरपंच हैं। लेकिन, पंचायत का पूरा काम उसका पति अशोक केंवट संभाल रहा है। राज्य व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत हितग्राहियों को किश्तों में पैसे दिए जा रहे हैं। इसके तहत ग्राम पंचायत सोन के हितग्राहियों को भी 20-20 हजार रुपए का किश्त दिया गया। ग्रामीण जब पैसे लेने के लिए कियोस्क सेंटर पहुंचे, तब कियोस्क सेंटर संचालक साबित केंवट ने 5-5 हजार रुपए काटकर हितग्राहियों को 15-15 हजार रुपए दिए। बाकी पांच हजार रुपए कमीशन के रूपए में काटने की बात कही। कलेक्टर से हुई शिकायत, जांच के बाद एफआईआर बीते सप्ताह हितग्राहियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण से की। इसमें बताया कि सरपंच पति अशोक केंवट ने उनसे अवैध वसूली की है और कियोस्क सेंटर संचालक साबित केंवट के साथ मिलकर खाते से 5-5 हजार रुपए काट लिया है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, जिस पर इस मामले की जांच कराई गई। कियोस्क सेंटर संचालक बोला- सरपंच पति के कहने पर काटे पैसे जांच के दौरान हितग्राहियों का बयान लिया गया। उन्होंने बताया कि उनके खाते में 20-20 हजार रुपए जमा कराए गए थे। कियोस्क सेंटर ने उनसे अंगूठा लगवाकर पूरे पैसे निकलवाए, जिसके बाद उन्हें केवल 15 हजार रुपए ही दिए। बाकी के पांच हजार रुपए सरपंच पति के खाते में ट्रांसफर कर दिया। वहीं, कियोस्क सेंटर संचालक सरितराम केंवट ने सरपंच पति के कहने पर पैसे काटकर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही। कियोस्क सेंटर संचालक गिरफ्तार, सरपंच पति फरार इस मामले की जांच के बाद पचपेड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया है। जिस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कियोस्क सेंटर संचालक सरितराम केंवट को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद से सरपंच पति अशोक केंवट फरार हो गया है। पुलुस उसकी तलाश कर रही है।