बीटीआर में धरने के बाद प्रबंधन ने बढ़ाई सुरक्षा:कोर जोन के गेट में रेंजर सहित पुलिस बल तैनात, पर्यटकों को ना हो परेशानी, अधिकारी कर रहे निगरानी
बीटीआर में धरने के बाद प्रबंधन ने बढ़ाई सुरक्षा:कोर जोन के गेट में रेंजर सहित पुलिस बल तैनात, पर्यटकों को ना हो परेशानी, अधिकारी कर रहे निगरानी
बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन के तीन गेट में 1 अक्टूबर की सुबह की सफारी के साथ जंगल में पर्यटन शुरू हो गया। सुबह की सफारी में पर्यटकों ने वन क्षेत्र और प्राकृतिक सुंदरता के साथ बाघों का दीदार किया। लेकिन दूसरे टाइम की सफारी के पहले ही मानपुर विधायक मीना सिंह धरने में बैठ गई। लगभग 50 जिप्सी की जुड़वाने की मांग करने लगी। जंगल सफारी में जिप्सी को गेट में प्रवेश न करने की बात कही। जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शाम की सफारी की सभी जिप्सियों को सुरक्षा के साथ पर्यटकों को सफारी कराई। लेकिन बुधवार को सुबह से ही ताला, मगधी और खितौली के गेट में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की रेंजरों को और पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियो को तैनात कर दिया गया। तीन गेट 12 रेंजर, पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी तैनात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि टाइगर रिजर्व के ताला, मगधी और खितौली गेट, रेस्ट हाउस, ताला बैरियर, टिकट काउंटर में 12 रेंजरों को स्टाफ के साथ पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मैं स्वयं वन क्षेत्र में निगरानी रख रहा हूं। पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन के तीन गेट में 1 अक्टूबर की सुबह की सफारी के साथ जंगल में पर्यटन शुरू हो गया। सुबह की सफारी में पर्यटकों ने वन क्षेत्र और प्राकृतिक सुंदरता के साथ बाघों का दीदार किया। लेकिन दूसरे टाइम की सफारी के पहले ही मानपुर विधायक मीना सिंह धरने में बैठ गई। लगभग 50 जिप्सी की जुड़वाने की मांग करने लगी। जंगल सफारी में जिप्सी को गेट में प्रवेश न करने की बात कही। जिसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शाम की सफारी की सभी जिप्सियों को सुरक्षा के साथ पर्यटकों को सफारी कराई। लेकिन बुधवार को सुबह से ही ताला, मगधी और खितौली के गेट में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की रेंजरों को और पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियो को तैनात कर दिया गया। तीन गेट 12 रेंजर, पुलिस बल, राजस्व विभाग के अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी तैनात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि टाइगर रिजर्व के ताला, मगधी और खितौली गेट, रेस्ट हाउस, ताला बैरियर, टिकट काउंटर में 12 रेंजरों को स्टाफ के साथ पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मैं स्वयं वन क्षेत्र में निगरानी रख रहा हूं। पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान दिया जा रहा है।