बैतूल की लोक नृत्य टीम ने फिर लहराया परचम:बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
बैतूल की लोक नृत्य टीम ने फिर लहराया परचम:बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित अंतर-जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव में बैतूल की लोक नृत्य टीम ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराया है। नृत्य दल ने यहां इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। दल अब जोनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएच कालेज के छात्र-छात्राओं ने कई विधाओं में भाग लिया, लेकिन लोक नृत्य टीम ने अपनी कला से सबका दिल जीत लिया। इस दल का निर्देशन जिले के प्रसिद्ध लोक कलाकार महेश इंगले और उनके सहयोगी राजेश कवडेती ने किया। सागर में जोनल स्तर की प्रतियोगिता में करेगी प्रतिनिधित्व अब यह टीम 26 से 30 नवंबर तक डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में आयोजित जोनल स्तर की प्रतियोगिता में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। निर्देशक महेश इंगले ने बताया कि तीन ने पिछले साल भी पहला स्थान पाया था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी दुबे ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्व जिला समन्वयक प्रो. राजेश शेषकर, जिला समन्वयक प्रो. युगल सरले, प्रो. साहू और असिस्टेंट प्रो. स्वाति नेम ने भी टीम को प्रोत्साहित किया।
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित अंतर-जिला विश्वविद्यालय युवा उत्सव में बैतूल की लोक नृत्य टीम ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराया है। नृत्य दल ने यहां इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। दल अब जोनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएच कालेज के छात्र-छात्राओं ने कई विधाओं में भाग लिया, लेकिन लोक नृत्य टीम ने अपनी कला से सबका दिल जीत लिया। इस दल का निर्देशन जिले के प्रसिद्ध लोक कलाकार महेश इंगले और उनके सहयोगी राजेश कवडेती ने किया। सागर में जोनल स्तर की प्रतियोगिता में करेगी प्रतिनिधित्व अब यह टीम 26 से 30 नवंबर तक डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में आयोजित जोनल स्तर की प्रतियोगिता में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। निर्देशक महेश इंगले ने बताया कि तीन ने पिछले साल भी पहला स्थान पाया था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी दुबे ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्व जिला समन्वयक प्रो. राजेश शेषकर, जिला समन्वयक प्रो. युगल सरले, प्रो. साहू और असिस्टेंट प्रो. स्वाति नेम ने भी टीम को प्रोत्साहित किया।