बड़वानी में महिला सुरक्षा को लेकर निर्भया मोबाइल मुस्तैद:निर्भया प्रभारी ने बेवजह खड़े ना रहने की लड़कों को दी हिदायत

बड़वानी शहर में महिला सुरक्षा को लेकर निर्भया मोबाइल मुस्तैद है। मंगलवार को निर्भया मोबाइल प्रभारी ने शहर के विभिन्न स्कूल- कॉलेजों का भ्रमण कर छात्र- छात्राओं से चर्चा की और उन्हें अपराधों को लेकर जागरूक किया। निर्भया मोबाइल की ओर से विशेषकर शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों का भ्रमण कर लड़कियों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मनचलों को भी सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बिना किसी वजह के स्कूल-कॉलेजों को आसपास खड़े ना रहें। मंगलवार को भी निर्भया वाहन की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीला सोलंकी ने अकारण खड़े मनचलों से पूछताछ कर बिना कारण कॉलेज के आसपास खड़े नहीं रहने की सख्त हिदायत देकर वहां से हटाया। निर्भया मोबाइल के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए निर्भया वाहन की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीला सोलंकी ने मंगलवार को छात्राओं के समक्ष पहुंचकर महिला अपराधों से बचने व साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की समस्या होने पर निर्भया मोबाइल के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए। साथ ही निर्भया वाहन के प्रभारी द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण भी किया गया। निर्भया वाहन महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए लगातार शहर में भ्रमण कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की महिलाओं और बच्चियों के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करना है।

बड़वानी में महिला सुरक्षा को लेकर निर्भया मोबाइल मुस्तैद:निर्भया प्रभारी ने बेवजह खड़े ना रहने की लड़कों को दी हिदायत
बड़वानी शहर में महिला सुरक्षा को लेकर निर्भया मोबाइल मुस्तैद है। मंगलवार को निर्भया मोबाइल प्रभारी ने शहर के विभिन्न स्कूल- कॉलेजों का भ्रमण कर छात्र- छात्राओं से चर्चा की और उन्हें अपराधों को लेकर जागरूक किया। निर्भया मोबाइल की ओर से विशेषकर शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों का भ्रमण कर लड़कियों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मनचलों को भी सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बिना किसी वजह के स्कूल-कॉलेजों को आसपास खड़े ना रहें। मंगलवार को भी निर्भया वाहन की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीला सोलंकी ने अकारण खड़े मनचलों से पूछताछ कर बिना कारण कॉलेज के आसपास खड़े नहीं रहने की सख्त हिदायत देकर वहां से हटाया। निर्भया मोबाइल के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए निर्भया वाहन की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीला सोलंकी ने मंगलवार को छात्राओं के समक्ष पहुंचकर महिला अपराधों से बचने व साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की समस्या होने पर निर्भया मोबाइल के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए। साथ ही निर्भया वाहन के प्रभारी द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण भी किया गया। निर्भया वाहन महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए लगातार शहर में भ्रमण कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य शहर की महिलाओं और बच्चियों के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करना है।