भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
अशेाकनगर आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल,गृह विभाग म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन अशोकनगर के संयुक्त तत्वाधान में एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से मंगलवार को (तीन दिवसीय)भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण का शुभारंभ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा विधि महाविद्यालय अशोकनगर में किया गया । कार्यक्रम में, कार्यपालन यंत्री पी.आई.यू.,आर.ई.एस. सहित 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता की प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि आपदा से निपटने से सभी आवश्यक उपाए के साथ साथ जन जागरूकता होना आवश्यक है। जिससे आने वाली आपदा से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान जागरूकता के अभाव में असमंजस एवं भय का बातावरण निर्मित हो जाता है, इस प्रकार की कार्यशालाए आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक होती है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ नेहा जैन ने कहा कि कोई भी निर्माण हो तो आपदा को ध्यान में रखकर होना चाहिए।भविष्य में बनने वाली सभी संरचनाये बिल्डिंग कोड के अनुसार बननी चाहिए। जिससे आपदारोधी निर्माण हो सके। कार्यक्रम में पधारे डॉ.जॉर्ज व्ही.जोसेफ,संयुक्त संचालक, आपदा प्रबंध संस्थान गृह विभाग ने अपने उदबोधन एवं प्रस्तुतीकरण में आपदा प्रबंधन अधिनियम- 2005, आपदा प्रबंधन नीति-2009, आपदा प्रबंधन चक्र, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की । कार्यशाला में श्री अभिषेक मिश्रा,तकनीकी विशेषज्ञ,आपदा प्रबंध संस्थान,गृह विभाग ने भूकंप आपदा,सिस्मोलौजी,कारण एवं बचाव के उपायों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की। बुधवार को दूसरे दिवस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वाराबिल्डिंग कोडIS कोड- 1893:2016, 4326:2013 एवं 1328:1993 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। दूसरे दिवस 13 नवम्बर,2024 से स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए भी आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिले अंतर्गत कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाएं सहभागिता करेंगी ।इस प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन अधिनियम,2005,आपदा प्रबंधन नीति-2009, आगजनी प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन,प्राथमिक चिकित्सा-सी.पी.आर.,सर्प- दंश,आकाशीय बिजली से बचाव, आपदा के पश्चात पढ़ने वाले मनोसामाजिक प्रभावएवं उपाय, आपदा प्रबंधन में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। उक्त दोनों प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे ।यह प्रशिक्षण डॉ.जॉर्ज व्ही.जोसेफ,संयुक्त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल,गृह विभाग मध्यप्रदेश के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।