भोपाल नगर निगम ने की कायाकल्प की तैयारी:छोटे तालाब में सैलानियों के लिए बनेगा पाथ-वे, बैरियर से रोकेंगे गंदगी
भोपाल नगर निगम ने की कायाकल्प की तैयारी:छोटे तालाब में सैलानियों के लिए बनेगा पाथ-वे, बैरियर से रोकेंगे गंदगी
गंदगी से भर चुके छोटे तालाब को साफ कर इसके कायाकल्प की तैयारी भोपाल नगर निगम ने की है। जल्द ही छोटे तालाब के किनारों पर तट बंधन कर यहां सैलानियों के घूमने के लिए पाथ-वे बनाया जाएगा। इसकी शुरूआत तालाब की गाद निकालने से होगी। तालाब में 5 फाउंटेन भी लगाए जाएंगे, ताकि गंदे हो चुके तालाब के पानी का ऑक्सीडेशन बढ़ता रहे। तालाब किनारे के एक हिस्से में एक छोटा पार्क भी बनाए जाने की योजना है। इससे तालाब की सुंदरता भी बढ़ेगी और यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा। इस पूरी परियोजना पर करीब 6.99 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नगरीय आवास एवं विकास विभाग के निर्देश के बाद भोपाल नगर निगम के झील संरक्षण प्रकोष्ठ ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। ट्रैक पर लोग टहल सकेंगे तालाब के किनारों पर करीब 1800 मीटर लंबाई में पाथ-वे निर्माण किया जाएगा।इसका मकसद यहां लोगों को टहलने के लिए ट्रैक तैयार करना है। पार्क बनाकर झूले भी लगाएंगे
गंदगी से भर चुके छोटे तालाब को साफ कर इसके कायाकल्प की तैयारी भोपाल नगर निगम ने की है। जल्द ही छोटे तालाब के किनारों पर तट बंधन कर यहां सैलानियों के घूमने के लिए पाथ-वे बनाया जाएगा। इसकी शुरूआत तालाब की गाद निकालने से होगी। तालाब में 5 फाउंटेन भी लगाए जाएंगे, ताकि गंदे हो चुके तालाब के पानी का ऑक्सीडेशन बढ़ता रहे। तालाब किनारे के एक हिस्से में एक छोटा पार्क भी बनाए जाने की योजना है। इससे तालाब की सुंदरता भी बढ़ेगी और यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा। इस पूरी परियोजना पर करीब 6.99 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नगरीय आवास एवं विकास विभाग के निर्देश के बाद भोपाल नगर निगम के झील संरक्षण प्रकोष्ठ ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। ट्रैक पर लोग टहल सकेंगे तालाब के किनारों पर करीब 1800 मीटर लंबाई में पाथ-वे निर्माण किया जाएगा।इसका मकसद यहां लोगों को टहलने के लिए ट्रैक तैयार करना है। पार्क बनाकर झूले भी लगाएंगे