मजदूर की सांप के काटने से मौत:खेत मालिक ने नहीं दी मजदूरी, बाकी मजदूरों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने दिलवाए पैसे
रायसेन के गंभीरी गांव में सीधी जिले से धान काटने एक मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई। इसके बाद बाकी मजदूरों ने मंगलवार रात को जिला अस्पताल के सामने रोड पर शव रखा कर हंगामा कर दिया। दरअसल खेत मालिक पटेल ने मजदूरी की राशि नहीं दी थी तो उन्होंने जिला अस्पताल के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरी गांव के पटेल परिवार को बुलवा कर मजदूरों के 42 हजार रुपए मजदूरी के दिलवाए। इसके बाद मजदूरों ने शव हटाया। बता दें कि रायसेन के गंभीरी गांव में सीधी जिले के अमरिया मर्चील गांव से मजदूरों का परिवार धान काटने के लिए आया थे। इस दौरान सोमवार की रात 12 बजे के करीब सतेंद्र लोनी (20) को सांप ने काट लिया।रात में उसके परिचित झाड़ फूंक करवाते रहे। जब आराम नहीं मिला तो रात तीन बजे उसे लेकर अस्पताल आए थे। यहां इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह पोस् मार्टम करवाने के बाद प्रशासन ने शव को सीधी भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी करवा दी थी, लेकिन मजदूरों को पटेल परिवार मजदूरी की राशि नहीं दे रहा था। इस बात से आक्रोशित होकर इन मजदूरों ने जिला अस्पताल के सामने चक्का जाम कर दिया।
