नर्मदापुरम जिला अस्पताल में फिर ढाई घंटे गुल रही बिजली:गर्मी से नवजात और प्रसूताएं बेहाल; आईसीयू और एसएनसीयू वार्ड में छाया अंधेरा

नर्मदापुरम जिला अस्पताल में मंगलवार रात फिर बिजली सप्लाई बाधित हो गई। रात करीब 8 बजे अस्पताल के पोल से बिल्डिंग को जोड़ने वाली केबल में फॉल्ट आ गया, जिससे एसएनसीयू, पीआईसीयू, पोस्ट ऑपरेटिव और प्रसव वार्ड समेत कई यूनिटों में अंधेरा छा गया। गर्मी और उमस में नवजात, प्रसूताएं और परिजन परेशान होते रहे। ढाई घंटे बाद रात करीब 11 बजे बिजली चालू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली बंद होते ही अस्पताल के प्रसव वार्ड, पीआईसीयू और एसएनसीयू यूनिट में अंधेरा छा गया। गर्मी इतनी तेज थी कि मरीजों के साथ आए परिजन नवजात को गोद में लेकर गैलरी और अस्पताल के बाहर हवा में घूमते नजर आए। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई। एसएनसीयू यूनिट की सप्लाई भी कुछ देर बंद रखी गई जिला अस्पताल की महत्वपूर्ण एसएनसीयू यूनिट, जिसमें जन्म के तुरंत बाद नवजात को रखा जाता है, वहां भी बिजली सप्लाई कुछ देर के लिए बंद रखी गई। बिजली बंद होते ही यूनिट का सायरन बजने लगा और चारों तरफ अंधेरा हो गया। जनरेटर चालू करने पर रिटर्न करंट आने की समस्या थी, इसलिए सुधार कार्य के दौरान सप्लाई रोकी गई। 4 दिन पहले भी 4 घंटे तक बंद रही थी बिजली अस्पताल में यह पहली बार नहीं हुआ। शनिवार रात को भी दो बार में करीब 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही थी। उस समय भी डीओ जाने और फॉल्ट आने के कारण बिजली ठप हो गई थी। अस्पताल में स्थाई इलेक्ट्रीशियन नहीं है, इसलिए हर बार बिजली टीम को बाहर से बुलाना पड़ता है। जनरेटर चालू करने पर करंट रिटर्न हो रहा था: RMO RMO डॉ. गजेंद्र यादव ने बताया कि केबल जलने और फॉल्ट आने से बिजली सप्लाई ठप हुई थी। इसके चलते पोस्ट ऑपरेटिव, प्रसव और पीआईसीयू वार्ड की लाइट बंद हो गई थी। एसएनसीयू यूनिट में भी कुछ देर के लिए बिजली बंद रखी गई। जनरेटर की व्यवस्था तो है, लेकिन चालू करते समय करंट रिटर्न हो रहा था, इसलिए सुधार कार्य के दौरान जनरेटर नहीं चलाया गया। देखिए तस्वीरें... इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... नर्मदापुरम अस्पताल में बिजली गुल, डिलीवरी रोकी उमस में नवजातों-प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ी; सीएमएचओ बोले- मेरे घर भी बिजली नहीं नर्मदापुरम जिला अस्पताल में शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब साढ़े 4 घंटे बिजली गुल रही। दो बार बिजली जाने से प्रसूता वार्ड, भर्ती वार्ड, वेटिंग रूम और बच्चा वार्ड अंधेरा रहा। गर्मी और उमस के कारण नवजात और महिलाएं बिलखती रहीं, परिजन टॉर्च और हाथ के पंखे से काम चलाते रहे... पूरी खबर पढ़ें

Aug 6, 2025 - 06:49
 0  12
नर्मदापुरम जिला अस्पताल में फिर ढाई घंटे गुल रही बिजली:गर्मी से नवजात और प्रसूताएं बेहाल; आईसीयू और एसएनसीयू वार्ड में छाया अंधेरा
नर्मदापुरम जिला अस्पताल में मंगलवार रात फिर बिजली सप्लाई बाधित हो गई। रात करीब 8 बजे अस्पताल के पोल से बिल्डिंग को जोड़ने वाली केबल में फॉल्ट आ गया, जिससे एसएनसीयू, पीआईसीयू, पोस्ट ऑपरेटिव और प्रसव वार्ड समेत कई यूनिटों में अंधेरा छा गया। गर्मी और उमस में नवजात, प्रसूताएं और परिजन परेशान होते रहे। ढाई घंटे बाद रात करीब 11 बजे बिजली चालू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली बंद होते ही अस्पताल के प्रसव वार्ड, पीआईसीयू और एसएनसीयू यूनिट में अंधेरा छा गया। गर्मी इतनी तेज थी कि मरीजों के साथ आए परिजन नवजात को गोद में लेकर गैलरी और अस्पताल के बाहर हवा में घूमते नजर आए। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई। एसएनसीयू यूनिट की सप्लाई भी कुछ देर बंद रखी गई जिला अस्पताल की महत्वपूर्ण एसएनसीयू यूनिट, जिसमें जन्म के तुरंत बाद नवजात को रखा जाता है, वहां भी बिजली सप्लाई कुछ देर के लिए बंद रखी गई। बिजली बंद होते ही यूनिट का सायरन बजने लगा और चारों तरफ अंधेरा हो गया। जनरेटर चालू करने पर रिटर्न करंट आने की समस्या थी, इसलिए सुधार कार्य के दौरान सप्लाई रोकी गई। 4 दिन पहले भी 4 घंटे तक बंद रही थी बिजली अस्पताल में यह पहली बार नहीं हुआ। शनिवार रात को भी दो बार में करीब 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही थी। उस समय भी डीओ जाने और फॉल्ट आने के कारण बिजली ठप हो गई थी। अस्पताल में स्थाई इलेक्ट्रीशियन नहीं है, इसलिए हर बार बिजली टीम को बाहर से बुलाना पड़ता है। जनरेटर चालू करने पर करंट रिटर्न हो रहा था: RMO RMO डॉ. गजेंद्र यादव ने बताया कि केबल जलने और फॉल्ट आने से बिजली सप्लाई ठप हुई थी। इसके चलते पोस्ट ऑपरेटिव, प्रसव और पीआईसीयू वार्ड की लाइट बंद हो गई थी। एसएनसीयू यूनिट में भी कुछ देर के लिए बिजली बंद रखी गई। जनरेटर की व्यवस्था तो है, लेकिन चालू करते समय करंट रिटर्न हो रहा था, इसलिए सुधार कार्य के दौरान जनरेटर नहीं चलाया गया। देखिए तस्वीरें... इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... नर्मदापुरम अस्पताल में बिजली गुल, डिलीवरी रोकी उमस में नवजातों-प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ी; सीएमएचओ बोले- मेरे घर भी बिजली नहीं नर्मदापुरम जिला अस्पताल में शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब साढ़े 4 घंटे बिजली गुल रही। दो बार बिजली जाने से प्रसूता वार्ड, भर्ती वार्ड, वेटिंग रूम और बच्चा वार्ड अंधेरा रहा। गर्मी और उमस के कारण नवजात और महिलाएं बिलखती रहीं, परिजन टॉर्च और हाथ के पंखे से काम चलाते रहे... पूरी खबर पढ़ें