महिला ने कहा- स्कूल एजीएम कैबिन में अश्लील बातें करता:थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, महिला ने एसपी ऑफिस में दिया आवेदन

उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की महिला काउंसलर ने स्कूल के एजीएम (सहायक प्रबंधक) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि महिला का कहना है कि वह पिछले पांच दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत को लेकर जांच चल रही है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से एक निजी स्कूल में कार्यरत है। एक महीने पहले स्कूल में नए एजीएम अनिल कुमार भंडारी आए, जिनका व्यवहार उसके और अन्य महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक है। महिला ने शिकायत में बताया: वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं महिला ने इन घटनाओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों (सलाम सर, सिद्धू सर और चिरंजीवी सर) से की थी, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि एजीएम को तुरंत निकाला जाएगा। लेकिन इसके बावजूद, 17 नवंबर को महिला को रात 8:30 बजे तक रोककर उसके काम को लेकर गलत आरोप लगाए गए। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वह अनुसूचित जाति से है और एजीएम ने इसे लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला के मुताबिक, उसके साथ काम करने वाली भावना तरेटिया, पायल और नेहा भी इस मामले की गवाह हैं। भावना तरेटिया ने भी एजीएम के खिलाफ इसी तरह की शिकायत की है। पीड़ित ने कहा- कोई सुन नहीं रहा, थानों के चक्कर काट रही हूं पीड़ित महिला ने बताया कि पहले वह अजाक थाने शिकायत लेकर पहुंची थी, जहां से उसे माधवनगर थाने पहुंचा दिया था। माधवनगर थाने से कहा गया कि स्कूल नागझिरी थाना क्षेत्र में आता है, वहां शिकायती आवेदन दें। नागझिरी थाने में आवेदन तो लिया, लेकिन कार्रवाई नही हुई। इसके बाद महिला ने शनिवार को कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम आवेदन दिया है। सीएसपी ने कहा- जांच चल रही है महिला द्वारा की गई शिकायत के संबंध में नागझिरी थाना क्षेत्र की सीएसपी सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच जारी है। आरोपी को नोटिस देकर बुलाया गया है, लेकिन वह अब तक उपस्थित नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह शहर से बाहर है। स्कूल के ब्रांच इंचार्ज बोले- अनिल सर पर लगे आरोप निराधार महिला द्वारा की गई शिकायत के मामले में दैनिक भास्कर ने आरोपी अनिल कुमार भंडारी से संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल के ब्रांच इंचार्ज अमित झा का बयान सामने आया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि एजीएम अनिल भंडारी टूर पर हैं और वे दो दिन में लौट सकते हैं। झा ने बताया कि जिस दिन रात 8:30 बजे तक सभी को रोका गया था, उस दिन नए एजीएम भंडारी सर ने मीटिंग में आउटपुट नहीं आने और वर्क परफॉर्मेंस ठीक नहीं होने पर काम में तेजी लाने की बात कही थी। संस्था के मैनेजमेंट ने भी आउटपुट नहीं मिलने पर कई सवाल उठाए हैं। महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। इस संबंध में पुलिस ने भी बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में पहले दिन ही सीनियर ने समाधान निकाल दिया था। इसके बावजूद महिला द्वारा थाने में शिकायत की गई है। संस्था में कैमरे लगे हुए हैं। यदि कोई घटना हुई है, तो इसे प्रमाणित किया जा सकता है। ब्रांच में आकर अन्य सदस्यों से भी बयान लिए जा सकते हैं।

महिला ने कहा- स्कूल एजीएम कैबिन में अश्लील बातें करता:थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, महिला ने एसपी ऑफिस में दिया आवेदन
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की महिला काउंसलर ने स्कूल के एजीएम (सहायक प्रबंधक) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि महिला का कहना है कि वह पिछले पांच दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत को लेकर जांच चल रही है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से एक निजी स्कूल में कार्यरत है। एक महीने पहले स्कूल में नए एजीएम अनिल कुमार भंडारी आए, जिनका व्यवहार उसके और अन्य महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक है। महिला ने शिकायत में बताया: वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं महिला ने इन घटनाओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों (सलाम सर, सिद्धू सर और चिरंजीवी सर) से की थी, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि एजीएम को तुरंत निकाला जाएगा। लेकिन इसके बावजूद, 17 नवंबर को महिला को रात 8:30 बजे तक रोककर उसके काम को लेकर गलत आरोप लगाए गए। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वह अनुसूचित जाति से है और एजीएम ने इसे लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला के मुताबिक, उसके साथ काम करने वाली भावना तरेटिया, पायल और नेहा भी इस मामले की गवाह हैं। भावना तरेटिया ने भी एजीएम के खिलाफ इसी तरह की शिकायत की है। पीड़ित ने कहा- कोई सुन नहीं रहा, थानों के चक्कर काट रही हूं पीड़ित महिला ने बताया कि पहले वह अजाक थाने शिकायत लेकर पहुंची थी, जहां से उसे माधवनगर थाने पहुंचा दिया था। माधवनगर थाने से कहा गया कि स्कूल नागझिरी थाना क्षेत्र में आता है, वहां शिकायती आवेदन दें। नागझिरी थाने में आवेदन तो लिया, लेकिन कार्रवाई नही हुई। इसके बाद महिला ने शनिवार को कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम आवेदन दिया है। सीएसपी ने कहा- जांच चल रही है महिला द्वारा की गई शिकायत के संबंध में नागझिरी थाना क्षेत्र की सीएसपी सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच जारी है। आरोपी को नोटिस देकर बुलाया गया है, लेकिन वह अब तक उपस्थित नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह शहर से बाहर है। स्कूल के ब्रांच इंचार्ज बोले- अनिल सर पर लगे आरोप निराधार महिला द्वारा की गई शिकायत के मामले में दैनिक भास्कर ने आरोपी अनिल कुमार भंडारी से संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल के ब्रांच इंचार्ज अमित झा का बयान सामने आया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते बताया कि एजीएम अनिल भंडारी टूर पर हैं और वे दो दिन में लौट सकते हैं। झा ने बताया कि जिस दिन रात 8:30 बजे तक सभी को रोका गया था, उस दिन नए एजीएम भंडारी सर ने मीटिंग में आउटपुट नहीं आने और वर्क परफॉर्मेंस ठीक नहीं होने पर काम में तेजी लाने की बात कही थी। संस्था के मैनेजमेंट ने भी आउटपुट नहीं मिलने पर कई सवाल उठाए हैं। महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। इस संबंध में पुलिस ने भी बयान दर्ज किए हैं। इस मामले में पहले दिन ही सीनियर ने समाधान निकाल दिया था। इसके बावजूद महिला द्वारा थाने में शिकायत की गई है। संस्था में कैमरे लगे हुए हैं। यदि कोई घटना हुई है, तो इसे प्रमाणित किया जा सकता है। ब्रांच में आकर अन्य सदस्यों से भी बयान लिए जा सकते हैं।