मिलावटखोरी रोकने चलाया जाएगा विशेष अभियान:बैठक में कलेक्टर ने धान व सोयाबीन खरीदी में व्यवस्था के निर्देश दिए

अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को कलेक्‍टर, कमिश्‍नर की वीडियो कॉन्‍फ्रेंस से बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्‍टर द्विवेदी ने धान व सोयाबीन खरीदी संबंधी व्‍यवस्‍थाओं व निगरानी के संबंध में आवश्‍यक जानकारी ली। साथ ही खाद्य, बीज की समय सीमा में उपलब्‍धता व वितरण की उचित व्‍यवस्‍था के संबंध में समीक्षा की गई। कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने कहा कि राजस्‍व महा अभियान 3.0 को सफल बनाने के लिए लंबित राजस्‍व प्रकरणों को युक्तियुक्‍त तरीके से निराकृत करें। इसी दौरान आगामी 11 दिसम्‍बर गीता जयंती के अवसर पर शासन की विभिन्‍न योजनाओं के क्रियान्‍वयन व आगामी योजनाओं का रोडमेप तैयार करना, जिसमें विशेष तौर पर महिला, किसान, गरीब एवं युवा के लिए समीक्षा की गई। मिलावटखोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। विशेष जागरूकता अभियान 'हम होगें कामयाब' पखवाडा 25 नवम्‍बर से 10 दिसम्‍बर तक होने वाले आयोजन को सफल बनाये जाने के लिए कदम उठाए जाने की बात कही। इसी के साथ पराली जलाने की रोकथाम के लिए की कार्रवाई, स्‍वनिधि भी स्‍वाभिमान भी पखवाडा को सफल बनाने, शीतकालीन मौसम को देखते हुए रैन बसेरा तथा अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍था की जाए। धरती आभा जनजाति ग्राम उत्‍कर्ष अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। काननू व्‍यवस्‍था के संबंध में विस्‍तार से चर्चा कर समीक्षा की गई।

मिलावटखोरी रोकने चलाया जाएगा विशेष अभियान:बैठक में कलेक्टर ने धान व सोयाबीन खरीदी में व्यवस्था के निर्देश दिए
अशोकनगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को कलेक्‍टर, कमिश्‍नर की वीडियो कॉन्‍फ्रेंस से बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्‍टर द्विवेदी ने धान व सोयाबीन खरीदी संबंधी व्‍यवस्‍थाओं व निगरानी के संबंध में आवश्‍यक जानकारी ली। साथ ही खाद्य, बीज की समय सीमा में उपलब्‍धता व वितरण की उचित व्‍यवस्‍था के संबंध में समीक्षा की गई। कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने कहा कि राजस्‍व महा अभियान 3.0 को सफल बनाने के लिए लंबित राजस्‍व प्रकरणों को युक्तियुक्‍त तरीके से निराकृत करें। इसी दौरान आगामी 11 दिसम्‍बर गीता जयंती के अवसर पर शासन की विभिन्‍न योजनाओं के क्रियान्‍वयन व आगामी योजनाओं का रोडमेप तैयार करना, जिसमें विशेष तौर पर महिला, किसान, गरीब एवं युवा के लिए समीक्षा की गई। मिलावटखोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। विशेष जागरूकता अभियान 'हम होगें कामयाब' पखवाडा 25 नवम्‍बर से 10 दिसम्‍बर तक होने वाले आयोजन को सफल बनाये जाने के लिए कदम उठाए जाने की बात कही। इसी के साथ पराली जलाने की रोकथाम के लिए की कार्रवाई, स्‍वनिधि भी स्‍वाभिमान भी पखवाडा को सफल बनाने, शीतकालीन मौसम को देखते हुए रैन बसेरा तथा अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍था की जाए। धरती आभा जनजाति ग्राम उत्‍कर्ष अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। काननू व्‍यवस्‍था के संबंध में विस्‍तार से चर्चा कर समीक्षा की गई।