मऊगंज ट्रैफिक पुलिस ने चार दिन में 95 चालान काटे:बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले चालकों पर कार्रवाई; उद्देश्य-सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता

मऊगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। चार दिनों तक चले इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 95 वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने कुल 51,700 रुपए का जुर्माना वसूला है। यह अभियान 29 सितंबर, 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 5 अक्टूबर तक यातायात प्रभारी एसके द्विवेदी और नरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चला। कार्रवाई मऊगंज बायपास रोड और शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई। बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाने वालो के काटे चालान पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने और गलत नंबर प्लेट लगाने जैसे मामलों में चालान काटे। कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अभियान के दौरान, 5 अक्टूबर को नो एंट्री में घुसे एक ट्रक पर भी कार्रवाई की गई, जिससे 13,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उद्देश्य-सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना यातायात प्रभारी एसके द्विवेदी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर अपनी और दूसरों की सुरक्षा की अनदेखी करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। नरेश प्रताप सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहनें, गति सीमा का पालन करें और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। अभियान का सकारात्मक असर दिखना शुरू हो गया है, शहर में अब अधिक वाहन चालक हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं।

मऊगंज ट्रैफिक पुलिस ने चार दिन में 95 चालान काटे:बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले चालकों पर कार्रवाई; उद्देश्य-सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता
मऊगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। चार दिनों तक चले इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 95 वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने कुल 51,700 रुपए का जुर्माना वसूला है। यह अभियान 29 सितंबर, 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 5 अक्टूबर तक यातायात प्रभारी एसके द्विवेदी और नरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चला। कार्रवाई मऊगंज बायपास रोड और शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई। बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाने वालो के काटे चालान पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने और गलत नंबर प्लेट लगाने जैसे मामलों में चालान काटे। कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अभियान के दौरान, 5 अक्टूबर को नो एंट्री में घुसे एक ट्रक पर भी कार्रवाई की गई, जिससे 13,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उद्देश्य-सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना यातायात प्रभारी एसके द्विवेदी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि लोग अक्सर अपनी और दूसरों की सुरक्षा की अनदेखी करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। नरेश प्रताप सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट पहनें, गति सीमा का पालन करें और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। अभियान का सकारात्मक असर दिखना शुरू हो गया है, शहर में अब अधिक वाहन चालक हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं।