मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ दिलाने की मांग:पटाखा फैक्ट्री हादसे के पीड़ित परिवार बोले- बच्चों को वापस कर दो, पैसे नहीं चाहिए
मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ दिलाने की मांग:पटाखा फैक्ट्री हादसे के पीड़ित परिवार बोले- बच्चों को वापस कर दो, पैसे नहीं चाहिए
गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठी है। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद ने जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। परिषद ने मांग की है कि सभी मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही फैक्ट्री संचालकों को कड़ी सजा दी जाए। हादसे में देवास के 9 लोगों की मौत गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में 1 अप्रैल को हुए ब्लास्ट में मध्यप्रदेश के 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें देवास जिले के ग्राम संदलपुर के एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल थे। सरकार मुआवजा ले ले और बच्चों को वापस कर दे- परिजन गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और मध्य प्रदेश सरकार ने 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों ने इस राशि को लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार इतनी राशि ले ले और उनके बच्चों को वापस कर दे। 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग परिषद ने मांग की है कि सभी मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही फैक्ट्री संचालकों को कड़ी सजा दी जाए। परिषद का आरोप है कि प्रदेश में रोजगार की कमी के कारण लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज की भी मांग की है।
गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठी है। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद ने जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। परिषद ने मांग की है कि सभी मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही फैक्ट्री संचालकों को कड़ी सजा दी जाए। हादसे में देवास के 9 लोगों की मौत गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में 1 अप्रैल को हुए ब्लास्ट में मध्यप्रदेश के 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें देवास जिले के ग्राम संदलपुर के एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल थे। सरकार मुआवजा ले ले और बच्चों को वापस कर दे- परिजन गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और मध्य प्रदेश सरकार ने 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों ने इस राशि को लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार इतनी राशि ले ले और उनके बच्चों को वापस कर दे। 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग परिषद ने मांग की है कि सभी मृतकों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही फैक्ट्री संचालकों को कड़ी सजा दी जाए। परिषद का आरोप है कि प्रदेश में रोजगार की कमी के कारण लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज की भी मांग की है।