यूरेशियन ग्रुप मीटिंग में पहुंचे आधे से ज्यादा डेलिगेट्स:सुबह 9 बजे शुरू होगी वर्किंग ग्रुप की मीटिंग, मुख्य एजेंडा टेरर फंडिंग-मनी लांड्रिंग

इंदौर में आज से पांच दिनी यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप मीटिंग हो रही है। इसके लिए सुबह से ही डेलिगेट्स के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मीटिंग शुरू हो गयी है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए हैं। बैठक में आतंकवाद में होने वाली फंडिंग को रोकने, मनी लांड्रिंग और साइबर क्राइम को लेकर ठोस बनाने पर चर्चा होगी। इसमें भाग लेने के लिए 23 देशों से 180 से ज्यादा डेलीगेट्स इंदौर पहुंच चुके हैं। रविवार को तीन अलग-अलग फ्लाइट से डेलीगेट्स इंदौर पहुंचे। उनकी अगवानी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने खुद की। इसके पूर्व शुक्रवार और शनिवार को कई डेलीगेट्स इंदौर आए थे। रविवार को एक ग्रुप की बैठक भी बीसीसी में हुई। पांच दिनी आयोजन में डेलीगेट्स दो दिन डिनर बाहर करेंगे। इसमें एक दिन डेली कॉलेज में कल्चरल नाइट और डिनर के साथ एक दिन मांडू में मालवा, प्रदेश और भारत की संस्कृति से रुबरू होंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच बैठक बैठक स्थल बीसीसी के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके लिए दूर-दर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं। मेहमानों के आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर आमजन की आवाजाही डायवर्ट की गई है।डेलीगेट्स कौन हैं, कहां ठहरे हैं, कब तक हैं, उनका क्या शेड्यूल है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया गया है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई है। दो प्रदर्शनी, ईएजी के अध्यक्ष का अलग रूम बीसीसी में अलग-अलग ग्रुप की बैठकों के साथ दो प्रदर्शनी भी लगेगी। इसी के साथ यहां यूरेशियन ग्रुप ईएजी के अध्यक्ष का एक कक्ष अलग से होगा। दो बोर्ड रूम, एक प्रेयर रूम, जिम और द्विपक्षीय बैठक के लिए भी कक्ष रिजर्व होंगे। 25 नवंबर का शेड्यूल 26 नवंबर का शेड्यूल 27 नवंबर का शेड्यूल 28 नवंबर का शेड्यूल 29 नवंबर का शेड्यूल

यूरेशियन ग्रुप मीटिंग में पहुंचे आधे से ज्यादा डेलिगेट्स:सुबह 9 बजे शुरू होगी वर्किंग ग्रुप की मीटिंग, मुख्य एजेंडा टेरर फंडिंग-मनी लांड्रिंग
इंदौर में आज से पांच दिनी यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप मीटिंग हो रही है। इसके लिए सुबह से ही डेलिगेट्स के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मीटिंग शुरू हो गयी है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए हैं। बैठक में आतंकवाद में होने वाली फंडिंग को रोकने, मनी लांड्रिंग और साइबर क्राइम को लेकर ठोस बनाने पर चर्चा होगी। इसमें भाग लेने के लिए 23 देशों से 180 से ज्यादा डेलीगेट्स इंदौर पहुंच चुके हैं। रविवार को तीन अलग-अलग फ्लाइट से डेलीगेट्स इंदौर पहुंचे। उनकी अगवानी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने खुद की। इसके पूर्व शुक्रवार और शनिवार को कई डेलीगेट्स इंदौर आए थे। रविवार को एक ग्रुप की बैठक भी बीसीसी में हुई। पांच दिनी आयोजन में डेलीगेट्स दो दिन डिनर बाहर करेंगे। इसमें एक दिन डेली कॉलेज में कल्चरल नाइट और डिनर के साथ एक दिन मांडू में मालवा, प्रदेश और भारत की संस्कृति से रुबरू होंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच बैठक बैठक स्थल बीसीसी के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। इसके लिए दूर-दर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं। मेहमानों के आने-जाने के दौरान मुख्य मार्ग पर आमजन की आवाजाही डायवर्ट की गई है।डेलीगेट्स कौन हैं, कहां ठहरे हैं, कब तक हैं, उनका क्या शेड्यूल है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया गया है। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई है। दो प्रदर्शनी, ईएजी के अध्यक्ष का अलग रूम बीसीसी में अलग-अलग ग्रुप की बैठकों के साथ दो प्रदर्शनी भी लगेगी। इसी के साथ यहां यूरेशियन ग्रुप ईएजी के अध्यक्ष का एक कक्ष अलग से होगा। दो बोर्ड रूम, एक प्रेयर रूम, जिम और द्विपक्षीय बैठक के लिए भी कक्ष रिजर्व होंगे। 25 नवंबर का शेड्यूल 26 नवंबर का शेड्यूल 27 नवंबर का शेड्यूल 28 नवंबर का शेड्यूल 29 नवंबर का शेड्यूल