राज्यस्तरीय कुराश व कराते के लिए नर्मदापुरम की टीम रवाना:कल से इंदौर में होगी प्रतियोगिता

स्कूल शिक्षा विभाग की 68वीं शालेय राज्यस्तरीय कुराश व कराते प्रतियोगिता कल, 13 नवंबर से इंदौर में होगी। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग के 80 खिलाड़ी खेलेंगे। इसके लिए मंगलवार शाम 6 बजे संभाग के बालक–बालिकाओं की टीम इंदौर के लिए हुई। टीम इंदौर जाने से पहले टीम संयुक्त संचालक लोक शिक्षण व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची। जेडी भावना दुबे व जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन, एडीपीसी आरके गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभाकामनाएं देकर रवाना किया। टीम मैनेजर महेश खत्री, कोच वैशाली तिवारी ने बताया कुराश प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 वर्ग में होगी। कराते अंडर 14, 19 वर्ग में होगी। नर्मदापुरम संभाग से 80 बालक-बालिकाओं की टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी। जिसमें नर्मदापुरम से 34, बैतूल से 36 व हरदा जिले के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। 13 से 17 नवंबर तक प्रतियोगिता चलेगी।

राज्यस्तरीय कुराश व कराते के लिए नर्मदापुरम की टीम रवाना:कल से इंदौर में होगी प्रतियोगिता
स्कूल शिक्षा विभाग की 68वीं शालेय राज्यस्तरीय कुराश व कराते प्रतियोगिता कल, 13 नवंबर से इंदौर में होगी। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग के 80 खिलाड़ी खेलेंगे। इसके लिए मंगलवार शाम 6 बजे संभाग के बालक–बालिकाओं की टीम इंदौर के लिए हुई। टीम इंदौर जाने से पहले टीम संयुक्त संचालक लोक शिक्षण व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची। जेडी भावना दुबे व जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन, एडीपीसी आरके गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभाकामनाएं देकर रवाना किया। टीम मैनेजर महेश खत्री, कोच वैशाली तिवारी ने बताया कुराश प्रतियोगिता अंडर 14, 17, 19 वर्ग में होगी। कराते अंडर 14, 19 वर्ग में होगी। नर्मदापुरम संभाग से 80 बालक-बालिकाओं की टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी। जिसमें नर्मदापुरम से 34, बैतूल से 36 व हरदा जिले के 10 खिलाड़ी शामिल हैं। 13 से 17 नवंबर तक प्रतियोगिता चलेगी।