गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन:अंबेडकर सम्मान मार्च; रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन:अंबेडकर सम्मान मार्च; रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रैली निकाली। कांग्रेस ने बाबा साहब पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी शुरू से ही डॉ. अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है। रैली का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने किया। साथ ही अन्य कई वरिष्ठ नेता, पार्षद और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। रैली टावर चौक से शुरू होकर शहीद पार्क और मुंगी चौराहा होते हुए वापस टावर चौक पर पहुंची। वहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रुपाली जैन को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस प्रभारी अमित शर्मा ने किया, संचालन देवव्रत यादव ने किया। संविधान और आरक्षण पर बयान से नाराजगी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से डॉ. अंबेडकर और संविधान का विरोध किया है। उनका आरोप है कि बीजेपी संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही थी, जिसे 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम किया। अब बीजेपी अपनी खीझ संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के अपमान के रूप में निकाल रही है। प्रधानमंत्री से माफी की मांग पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर को लेकर जो शब्द बोले, उनसे पूरा देश आहत हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री का इस्तीफा लेने और देश से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि बाबा साहब का अपमान उनके अनुयायी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि सरकार ने मांगें पूरी नहीं की, तो कांग्रेस का प्रदर्शन और तेज होगा।
उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और रैली निकाली। कांग्रेस ने बाबा साहब पर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी शुरू से ही डॉ. अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है। रैली का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने किया। साथ ही अन्य कई वरिष्ठ नेता, पार्षद और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। रैली टावर चौक से शुरू होकर शहीद पार्क और मुंगी चौराहा होते हुए वापस टावर चौक पर पहुंची। वहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रुपाली जैन को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस प्रभारी अमित शर्मा ने किया, संचालन देवव्रत यादव ने किया। संविधान और आरक्षण पर बयान से नाराजगी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से डॉ. अंबेडकर और संविधान का विरोध किया है। उनका आरोप है कि बीजेपी संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही थी, जिसे 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम किया। अब बीजेपी अपनी खीझ संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के अपमान के रूप में निकाल रही है। प्रधानमंत्री से माफी की मांग पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर को लेकर जो शब्द बोले, उनसे पूरा देश आहत हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री का इस्तीफा लेने और देश से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि बाबा साहब का अपमान उनके अनुयायी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि सरकार ने मांगें पूरी नहीं की, तो कांग्रेस का प्रदर्शन और तेज होगा।