रोमांचक मुकाबले में DRG ने जिला प्रशासन को हराया:कलेक्टर ने 2 बैट्समैन को किया क्लीन बोल्ड, बबला ने 20 गेंदों में बनाए 44 रन

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शौर्य स्मृति कप डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। शनिवार को दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और दंतेवाड़ा के DRG जवानों के बीच मैच हुआ। रोमांचक मुकाबले में DRG के जवानों ने जिला प्रशासन की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। जिला प्रशासन की तरफ से खेल रहे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने 2 विकेट चटकाए, जबकि DRG के बबला ने 20 गेंदों में 40 रन मारकर मैच अपने नाम किया। DRG की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और जिला प्रशासन की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। 10 ओवर में जिला प्रशासन की टीम ने 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए। इस टीम के बल्लेबाज एस के ने 137.93 की स्ट्राइक रेट से 29 बॉल पर 40 रन मारे। जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। इसके अलावा सुधीर ने 131.58 की स्ट्राइक रेट से 19 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। DRG टीम को मिला 84 रनों का लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करने DRG की टीम के कप्तान ASP आरके बर्मन और शरद ओपनिंग गए। कप्तान आरके बर्मन ने 5 गेंदों पर 2 रन और शरद भी 5 गेंदों पर 5 रन ही बना पाए। DRG की टीम का एक के बाद एक विकेट गिरता रहा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रोमांचक था मैच शुरुआती 5 ओवरों में मैच पूरी तरह से जिला प्रशासन की टीम की तरफ झुका था। वहीं, DRG के बबला की आतिशी बल्लेबाजी ने मैच का रुख मोड़ दिया। पारी की अंतिम 12 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी। जिसे 3 गेंद शेष रहते बल्लेबाजों ने बना लिया। वहीं, इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कुल 32 टीम ने लिया हिस्सा दंतेवाड़ा DSP आशीष नेताम ने बताया कि, इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। सिर्फ दंतेवाड़ा जिले से ही टीमें बुलाई गईं हैं। हर थाना क्षेत्र से 2 टीम आई है। इस टूर्नामेंट में कुछ गाइडलाइन भी तय की गई है, जिसमें हर एक टीम में खेलने वाला खिलाड़ी दंतेवाड़ा जिले का ही हो। कोई भी प्लेयर 2 टीमों से नहीं खेल सकता है। लीग मैच 10-10 ओवर के हो रहे हैं। 12-12 ओवर के होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मैच सेमीफाइनल और फाइनल मैच 12-12 ओवर का होगा। मैच शुरू होने के ठीक आधे घंटे पहले टीम मैदान में पहुंच जाए। यदि एक टीम लेट आती है तो ओवर की कटौती या फिर सामने वाली टीम को वाक ओवर दिया जाएगा। आशीष नेताम ने कहा कि, यदि मैच के दौरान बारिश हो जाती है तो अगले दिन मैच उसी स्थिति से शुरू किया जाएगा, जिस स्थिति में छोड़ा गया था। ये बंदोबस्त भी जिले के अंदरूनी इलाके से आने वाली टीम के खिलाड़ियों के रुकने और खाने का बंदोबस्त पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। इसके अलावा पूरी 32 टीमों से किसी से भी एंट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी भी पुलिस प्रशासन की तरफ से दी जा रही है।

रोमांचक मुकाबले में DRG ने जिला प्रशासन को हराया:कलेक्टर ने 2 बैट्समैन को किया क्लीन बोल्ड, बबला ने 20 गेंदों में बनाए 44 रन
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शौर्य स्मृति कप डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। शनिवार को दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और दंतेवाड़ा के DRG जवानों के बीच मैच हुआ। रोमांचक मुकाबले में DRG के जवानों ने जिला प्रशासन की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। जिला प्रशासन की तरफ से खेल रहे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने 2 विकेट चटकाए, जबकि DRG के बबला ने 20 गेंदों में 40 रन मारकर मैच अपने नाम किया। DRG की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और जिला प्रशासन की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। 10 ओवर में जिला प्रशासन की टीम ने 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए। इस टीम के बल्लेबाज एस के ने 137.93 की स्ट्राइक रेट से 29 बॉल पर 40 रन मारे। जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। इसके अलावा सुधीर ने 131.58 की स्ट्राइक रेट से 19 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। DRG टीम को मिला 84 रनों का लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करने DRG की टीम के कप्तान ASP आरके बर्मन और शरद ओपनिंग गए। कप्तान आरके बर्मन ने 5 गेंदों पर 2 रन और शरद भी 5 गेंदों पर 5 रन ही बना पाए। DRG की टीम का एक के बाद एक विकेट गिरता रहा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रोमांचक था मैच शुरुआती 5 ओवरों में मैच पूरी तरह से जिला प्रशासन की टीम की तरफ झुका था। वहीं, DRG के बबला की आतिशी बल्लेबाजी ने मैच का रुख मोड़ दिया। पारी की अंतिम 12 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी। जिसे 3 गेंद शेष रहते बल्लेबाजों ने बना लिया। वहीं, इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कुल 32 टीम ने लिया हिस्सा दंतेवाड़ा DSP आशीष नेताम ने बताया कि, इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। सिर्फ दंतेवाड़ा जिले से ही टीमें बुलाई गईं हैं। हर थाना क्षेत्र से 2 टीम आई है। इस टूर्नामेंट में कुछ गाइडलाइन भी तय की गई है, जिसमें हर एक टीम में खेलने वाला खिलाड़ी दंतेवाड़ा जिले का ही हो। कोई भी प्लेयर 2 टीमों से नहीं खेल सकता है। लीग मैच 10-10 ओवर के हो रहे हैं। 12-12 ओवर के होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मैच सेमीफाइनल और फाइनल मैच 12-12 ओवर का होगा। मैच शुरू होने के ठीक आधे घंटे पहले टीम मैदान में पहुंच जाए। यदि एक टीम लेट आती है तो ओवर की कटौती या फिर सामने वाली टीम को वाक ओवर दिया जाएगा। आशीष नेताम ने कहा कि, यदि मैच के दौरान बारिश हो जाती है तो अगले दिन मैच उसी स्थिति से शुरू किया जाएगा, जिस स्थिति में छोड़ा गया था। ये बंदोबस्त भी जिले के अंदरूनी इलाके से आने वाली टीम के खिलाड़ियों के रुकने और खाने का बंदोबस्त पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। इसके अलावा पूरी 32 टीमों से किसी से भी एंट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी भी पुलिस प्रशासन की तरफ से दी जा रही है।