वैकल्पिक मार्ग पर बड़े-भारी वाहन से लग रहा जाम:बसों और बड़े वाहनों की आवाजाही का विकल्प जरूरी, नपा सीएमओ बना रहे प्लान

बड़वानी जिले के कारंजा से अंजड़ रोड पर आवागमन बंद होने से वैकल्पिक रुप से कारंजा से विद्युत कंपनी, महेंद्र टॉकिज, बजरंग व्यायामशाला, कॉलेज के पीछे होकर अंजड़ नाका तक मार्ग परिवर्तित किया गया है। हालांकि कारंजा से अंजड़ रोड शहर का मुख्य मार्ग होने से इस पर यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग पर कारंजा के पास महेंद्र टॉकिज, व्यायाशाला के सामने और अंजड़ नाका पर दिन में लगातार जाम के हालात बन रहे हैं। दिन के समय बड़े और भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग की बजाय बाइपास से नवलपुरा की ओर डायवर्ट करने के विकल्प पर नपा विचार कर रही है। दरअसल, कारंजा से अंजड़ नाका के वैकल्पिक मार्ग पर मुख्य रूप से यात्री बसें, ट्रक, ट्रॉले, डंपर जैसे बड़े व लंबे वाहनों को कारंजा स्कूल के पास, महेंद्र टॉकिज तिराहे और सांईनाथ कॉलोनी से अंजड़ नाका टर्न तक निकालना मुश्किल हो रहा है। इससे जाम के हालात बन रहे है। हालांकि कारंजा के समीप बेरिकेड्स से बाइक वालों की निकासी होने से राहत मिली है। कारंजा से अंजड़ रोड की ओर आम, खास, माननीय से लेकर सरकारी अफसर इसी मार्ग से सेगांव कलेक्टोरेट सहित बाईपास, अंजड़ व सेंधवा की ओर आवाजाही करते है। वहीं शहर की बड़ी आबादी के आवागमन का यह मुख्य मार्ग भी है। नपा बना रही है प्लान नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि कारंजा से अंजड़ रोड पर बनने वाले डिवाइडर मार्ग के निर्माण के चलते आगामी महीनों में वैकल्पिक तौर पर कॉलेज के पीछे से वाहनों का आवागमन करवा रहे हैं। संकरे चौराहे व मार्ग से बड़े व लंबे वाहन गुजरने पर जाम की स्थिति बनने की समस्या को देखते हुए यातायात विभाग से बातचीत कर रहे हैं। जाम से आमजन को हो रही समस्या को देखते हुए बड़े व भारी वाहनों व लंबी बसों को दूसरे रास्ते से शहर में प्रवेश कराने पर विचार किया जा रहा है।

वैकल्पिक मार्ग पर बड़े-भारी वाहन से लग रहा जाम:बसों और बड़े वाहनों की आवाजाही का विकल्प जरूरी, नपा सीएमओ बना रहे प्लान
बड़वानी जिले के कारंजा से अंजड़ रोड पर आवागमन बंद होने से वैकल्पिक रुप से कारंजा से विद्युत कंपनी, महेंद्र टॉकिज, बजरंग व्यायामशाला, कॉलेज के पीछे होकर अंजड़ नाका तक मार्ग परिवर्तित किया गया है। हालांकि कारंजा से अंजड़ रोड शहर का मुख्य मार्ग होने से इस पर यातायात का दबाव सबसे अधिक रहता है। ऐसे में वैकल्पिक मार्ग पर कारंजा के पास महेंद्र टॉकिज, व्यायाशाला के सामने और अंजड़ नाका पर दिन में लगातार जाम के हालात बन रहे हैं। दिन के समय बड़े और भारी वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग की बजाय बाइपास से नवलपुरा की ओर डायवर्ट करने के विकल्प पर नपा विचार कर रही है। दरअसल, कारंजा से अंजड़ नाका के वैकल्पिक मार्ग पर मुख्य रूप से यात्री बसें, ट्रक, ट्रॉले, डंपर जैसे बड़े व लंबे वाहनों को कारंजा स्कूल के पास, महेंद्र टॉकिज तिराहे और सांईनाथ कॉलोनी से अंजड़ नाका टर्न तक निकालना मुश्किल हो रहा है। इससे जाम के हालात बन रहे है। हालांकि कारंजा के समीप बेरिकेड्स से बाइक वालों की निकासी होने से राहत मिली है। कारंजा से अंजड़ रोड की ओर आम, खास, माननीय से लेकर सरकारी अफसर इसी मार्ग से सेगांव कलेक्टोरेट सहित बाईपास, अंजड़ व सेंधवा की ओर आवाजाही करते है। वहीं शहर की बड़ी आबादी के आवागमन का यह मुख्य मार्ग भी है। नपा बना रही है प्लान नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि कारंजा से अंजड़ रोड पर बनने वाले डिवाइडर मार्ग के निर्माण के चलते आगामी महीनों में वैकल्पिक तौर पर कॉलेज के पीछे से वाहनों का आवागमन करवा रहे हैं। संकरे चौराहे व मार्ग से बड़े व लंबे वाहन गुजरने पर जाम की स्थिति बनने की समस्या को देखते हुए यातायात विभाग से बातचीत कर रहे हैं। जाम से आमजन को हो रही समस्या को देखते हुए बड़े व भारी वाहनों व लंबी बसों को दूसरे रास्ते से शहर में प्रवेश कराने पर विचार किया जा रहा है।