वोकहार्ट मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, नागपुर में हो रहा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

वोकहार्ट मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, नागपुर में हो रहा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

अनूपपुर/नागपुर के वोकहार्ट हॉस्पिटल का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे सतना के ही एक परिवार के साथ इस हॉस्पिटल के प्रबंधन और डॉक्टर लोगो ने मिलकर परिवार के बुजुर्ग की जान ले ली और सबसे बड़ी बात की मरीज की मृत्यु के बाद उस दिन मरीज के परिजनों से पूरा बिल लेकर भी उनको कोई भी रिपोर्ट आदि नही दी और जब मरीज के पुत्र सतना आने के बाद लगातार ईमेल और पत्राचार करने के बाद अपने किसी मित्र को नागपुर भेजे तब कही जाकर बड़ी मुश्किल से आधी अधूरी रिपोर्ट सौंपी गई ।

जब दिवंगत बुजुर्ग के पुत्र ने सारी रिपोर्ट देखी जो हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी तब उनके होश उड़ गए 

एक इतना बड़ा हॉस्पिटल प्रतिदिन होने वाली जांच रिपोर्ट में अलग अलग नाम की स्पेलिंग लिखता है, अलग अलग पेशेंट आईं डी लिखता है, रिपोर्ट में मरीज के नाम के साथ कांट छाँट करता है , मरीज की उम्र बदल देता है , यहां तक कि किसी दूसरे मरीज की रिपोर्ट में नाम काटकर दूसरे मरीज का नाम लिख देता है

हद तो तब हो जाती है जब ECG रिपोर्ट जिसमे मरीज को यह हॉस्पिटल मृत घोषित कर रहा है उस रिपोर्ट में संम्बंधित मरीज का नाम तक नही दर्शाना उचित समझता है ।

मरीज के परिजनों को यह भी आशंका है कि शायद उनका परिजन पहले ही मृत हो चुका है लेकिन यह हॉस्पिटल अनावश्यक बिल बढ़ाने के लिए मरीज के शरीर के साथ अपमान करते हुए वेंटिलेटर में रखा रहता है , जब मरीज का पुत्र CCTV फुटेज की मांग करता है तो लीगल टीम के द्वारा मरीज के पुत्र को पत्र के माध्यम से धमकाया जाता है और जब मरीज का पुत्र धमकी वाले पत्र का जबाब देता है तो फिर यह हॉस्पिटल दुबारा मरीज को किसी भी तरह से कांटेक्ट नही करता है ।

अंत मे तंग आकर मरीज का पुत्र महाराष्ट्र मेडिकल कौंसिल , फैमिली एंड हेल्थ विभाग , नई दिल्ली और उपभोक्ता फोरम में इस हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर देता है और प्रकरण अभी विचाराधीन है 

अतः आप सभी ऐसे वोकहार्ट हॉस्पिटल नागपुर जैसे हॉस्पिटल से बचे जहा आमजन की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और यह खिलवाड़ सबसे अधिक सतना, रीवा, सीधी, शहडोल और अनूपपुर के लोगो के साथ किया जाता है