शिवपुरी में बर्थडे पार्टी में युवक ने चलाई गोली:यूपी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई की बात कही; दिनारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी में बर्थडे पार्टी में युवक ने चलाई गोली:यूपी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई की बात कही; दिनारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव में जन्मदिन की पार्टी में एक युवक का हाथ में बन्दूक लेकर महिला डांसर के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल पर वायरल हुआ है। यह वीडियो झांसी के रहने वाले युवक का बताया गया है। यूपी की बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मामले में स्पष्टीकरण दिया है। जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव में कपूर लोधी के बेटे की जन्म दिन की पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने झांसी के बबीना क्षेत्र के हीरा गांव का रहने वाला उनका भांजा दिलीप पिता हरगोबिंद राजपूत भी कुचलौन पहुंचा था। यहां रात्रि में महिला डांसर को बुलाया गया था। इसी पार्टी में दिलीप ने महिला डांसर के साथ हाथ में बन्दूक लेकर फिल्मी गाने पर डांस किया था। हाथ में हथियार लेकर डांस करने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियों पर बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। पुलिस ने बताया कि हरगोविंद द्वारा यह वीडियो अपने मामा कपूर लोधी निवासी ग्राम कुचलौन थाना दिनारा जिला शिवपुरी मप्र के यहां बर्थ-डे पार्टी में बनाया गया है। प्रेस नोट में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रकरण से संबंधित घटना स्थल शिवपुरी का है। वहीं दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि उक्त मामले में युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा हैं।
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव में जन्मदिन की पार्टी में एक युवक का हाथ में बन्दूक लेकर महिला डांसर के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल पर वायरल हुआ है। यह वीडियो झांसी के रहने वाले युवक का बताया गया है। यूपी की बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मामले में स्पष्टीकरण दिया है। जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव में कपूर लोधी के बेटे की जन्म दिन की पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने झांसी के बबीना क्षेत्र के हीरा गांव का रहने वाला उनका भांजा दिलीप पिता हरगोबिंद राजपूत भी कुचलौन पहुंचा था। यहां रात्रि में महिला डांसर को बुलाया गया था। इसी पार्टी में दिलीप ने महिला डांसर के साथ हाथ में बन्दूक लेकर फिल्मी गाने पर डांस किया था। हाथ में हथियार लेकर डांस करने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियों पर बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। पुलिस ने बताया कि हरगोविंद द्वारा यह वीडियो अपने मामा कपूर लोधी निवासी ग्राम कुचलौन थाना दिनारा जिला शिवपुरी मप्र के यहां बर्थ-डे पार्टी में बनाया गया है। प्रेस नोट में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रकरण से संबंधित घटना स्थल शिवपुरी का है। वहीं दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि उक्त मामले में युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा हैं।