साढ़े 4 करोड़ की लागत से बन रहा टेलरिंग सेंटर:बिलासपुर में 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार, रतनपुर में पहली बार हुआ सिजेरियन प्रसव
बिलासपुर में छठ घाट के पास महिला सशक्तिकरण के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है। यहां टेलरिंग शेड और आजीविका केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इस केंद्र में 500 महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस परियोजना के लिए डीएमएफटी फंड से 4.68 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को निर्माणाधीन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तिफरा बस स्टैंड और लिंगियाडीह अस्पताल का भी दौरा किया। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। यहां पहला सिजेरियन प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अब रतनपुर के लोगों को महिला नसबंदी और सिजेरियन प्रसव के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए होंगे विशेष प्रबंध तिफरा बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। यहां 50-50 सीटों वाले दो रैन बसेरे बनाए गए हैं। प्रशासन ने बस स्टैंड में जल भराव की समस्या का समाधान किया है। साथ ही पेयजल की व्यवस्था, बिजली और पंखों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। 14 मई तक काम पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सभी निर्माण कार्यों को 14 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इमलीपारा में सर्वसुविधायुक्त कॉम्पलेक्स कलेक्टर ने इमलीपारा में निगम द्वारा निर्मित सुपर मार्केट कॉम्पलेक्स का अवलोकन किया, जहां 63 दुकानों का निर्माण व परिसर में 140 दोपहिया और 40 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पुराने बस स्टैण्ड में व्यवस्थापित किए गए मदिरा दुकानों के संबंध में नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।
