आज कोंडावत आएंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी:सर्व समाज की श्रद्वांजलि सभा में होंगे शामिल; करणी सेना ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
आज कोंडावत आएंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी:सर्व समाज की श्रद्वांजलि सभा में होंगे शामिल; करणी सेना ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
खंडवा के कोंडावत गांव गणगौर विसर्जन से पहले कुएं में सफाई के लिए उतरे 8 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के एक सप्ताह के बाद भी गांव में मातम पसरा है। लोग गमगीन है, जिले भर के गांवों में श्रद्वांजलि कार्यक्रम हो रहे है। गुरुवार काे ग्राम कोंडावत में सर्व समाज ने श्रद्वांजलि कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। कांग्रेस के सीनियर लीडर राजनारायणसिंह पुरनी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह साढ़े 11 बजे कोंडावत आएंगे। पटवारी ढ़ाई घंटे तक कोंडावत में रहेंगे। यहां से वह दोपहर दाे बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। पटवारी के साथ पूर्व मंत्री सचिन यादव, प्रदेश कांग्रेस सचिव उत्तम-पाल सिंह पुरनी भी रहेंगे। इधर, स्थानीय कांग्रेस नेता भी जीतू पटवारी के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गए है। शोकाकुल परिवारों में पहुंचे करणी सैनिक, मदद का ऐलान बुधवार शाम को करणी सेना भी कोंडावत पहुंची, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी। वहीं आर्थिक सहायता के तौर पर दिवंगत अर्जुन पटेल और वासुदेव पटेल के परिजनों को 51-51 हजार रूपए तथा अन्य दिवंगत जन के परिवारों को 11-11 हजार रूपए की सहायता राशि देने की बात कहीं है। इस दौरान पंकज राजसिंह पुरनी, रामपालसिंह केहलारी, राजीवसिंह लालवाडा, शिवा पंवार, जयपालसिंह राजपुरा, राधेश्यामसिंह कोलगांव, नितिराजसिंह देशगांव, सत्येंद्रसिंह दीवाल, जयदीपसिंह पंवार, मोहनसिंह सावनेर, सरपंच संघ अध्यक्ष अर्जुनसिंह हापला, दिग्विजय मूंदी, राजेंद्रसिंह, संदीपसिंह चौहान, जयदीपसिंह, धर्मेंद्रसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
खंडवा के कोंडावत गांव गणगौर विसर्जन से पहले कुएं में सफाई के लिए उतरे 8 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के एक सप्ताह के बाद भी गांव में मातम पसरा है। लोग गमगीन है, जिले भर के गांवों में श्रद्वांजलि कार्यक्रम हो रहे है। गुरुवार काे ग्राम कोंडावत में सर्व समाज ने श्रद्वांजलि कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। कांग्रेस के सीनियर लीडर राजनारायणसिंह पुरनी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह साढ़े 11 बजे कोंडावत आएंगे। पटवारी ढ़ाई घंटे तक कोंडावत में रहेंगे। यहां से वह दोपहर दाे बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे। पटवारी के साथ पूर्व मंत्री सचिन यादव, प्रदेश कांग्रेस सचिव उत्तम-पाल सिंह पुरनी भी रहेंगे। इधर, स्थानीय कांग्रेस नेता भी जीतू पटवारी के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गए है। शोकाकुल परिवारों में पहुंचे करणी सैनिक, मदद का ऐलान बुधवार शाम को करणी सेना भी कोंडावत पहुंची, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी। वहीं आर्थिक सहायता के तौर पर दिवंगत अर्जुन पटेल और वासुदेव पटेल के परिजनों को 51-51 हजार रूपए तथा अन्य दिवंगत जन के परिवारों को 11-11 हजार रूपए की सहायता राशि देने की बात कहीं है। इस दौरान पंकज राजसिंह पुरनी, रामपालसिंह केहलारी, राजीवसिंह लालवाडा, शिवा पंवार, जयपालसिंह राजपुरा, राधेश्यामसिंह कोलगांव, नितिराजसिंह देशगांव, सत्येंद्रसिंह दीवाल, जयदीपसिंह पंवार, मोहनसिंह सावनेर, सरपंच संघ अध्यक्ष अर्जुनसिंह हापला, दिग्विजय मूंदी, राजेंद्रसिंह, संदीपसिंह चौहान, जयदीपसिंह, धर्मेंद्रसिंह चौहान आदि मौजूद थे।