इंदौर; नकली CBI अफसर बन डराता था फैजान:आरोपी के मोबाइल में मिला सीबीआई का फर्जी कार्ड; ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
इंदौर; नकली CBI अफसर बन डराता था फैजान:आरोपी के मोबाइल में मिला सीबीआई का फर्जी कार्ड; ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल पर जांच कर रही पुलिस
इंदौर के लसूड़िया में चार दिन पहले एक फ्लैट से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक के मोबाइल में सीबीआई का कार्ड मिला है। दरअसल, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम इलाके के एक फ्लैट से एक युवक को उसके मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो वीडियो और एअर पिस्टल, नकली कट्टा (लाइटर वाला) और बिना धार की तलवार के साथ पकड़ा था। मंच के कार्यकर्ताओं को फ्लैट में दो युवतियां दिल्ली और एक युवती खरगोन की भी मिली थी। हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि युवक इन युवतियों को डरा-धमकाकर देह व्यापार करा रहा था। जांच में आरोपी के मोबाइल में मिला CBI का फर्जी कार्ड पुलिस ने मामले पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर फैजान पठान उर्फ गोल्डी निवासी देवास को जेल भेज दिया। लेकिन बाद में उसके मोबाइल में मिलने नंबरों के बाद अलग एंगल पर जांच की गई। जांच में पुलिस को उसके मोबाइल में सीबीआई का कार्ड मिला है। पुलिस को शंका है कि वह नकली सीबीआई अफसर बनकर लोगों को डराता था। पुलिस के मुताबिक फैजान पठान नकली हथियार भी इसलिए रखता था। फिलहाल पुलिस फैजान से इस कार्ड को लेकर पूछताछ करेगी। फैजान के मोबाइल में ऐसे कई फोटो मिले थे, जिसमें उसने अपनी वेशभूषा भी बदली हुई थी। 2019 में पकड़े गए फर्जी अफसर के कार्ड से बनाया आईडी कार्ड पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि फैजान पठान ने 2019 में सराफा में पकड़ाए नकली सीबीआई अफसर के आईडी कार्ड की इमेज का उपयोग करके फर्जी कार्ड बनाया है। दोनों ही कार्ड का आईडी नंबर सेम है। मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने फैजान पर धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह खबर भी पढ़ें... फ्लैट में नकली हथियारों के साथ पकड़ाया युवक:हिंदू जागरण मंच का आरोप- युवतियों को बंधक बनाए था, कराता था देह व्यापार
इंदौर के लसूड़िया में चार दिन पहले एक फ्लैट से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक के मोबाइल में सीबीआई का कार्ड मिला है। दरअसल, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम इलाके के एक फ्लैट से एक युवक को उसके मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो वीडियो और एअर पिस्टल, नकली कट्टा (लाइटर वाला) और बिना धार की तलवार के साथ पकड़ा था। मंच के कार्यकर्ताओं को फ्लैट में दो युवतियां दिल्ली और एक युवती खरगोन की भी मिली थी। हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि युवक इन युवतियों को डरा-धमकाकर देह व्यापार करा रहा था। जांच में आरोपी के मोबाइल में मिला CBI का फर्जी कार्ड पुलिस ने मामले पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर फैजान पठान उर्फ गोल्डी निवासी देवास को जेल भेज दिया। लेकिन बाद में उसके मोबाइल में मिलने नंबरों के बाद अलग एंगल पर जांच की गई। जांच में पुलिस को उसके मोबाइल में सीबीआई का कार्ड मिला है। पुलिस को शंका है कि वह नकली सीबीआई अफसर बनकर लोगों को डराता था। पुलिस के मुताबिक फैजान पठान नकली हथियार भी इसलिए रखता था। फिलहाल पुलिस फैजान से इस कार्ड को लेकर पूछताछ करेगी। फैजान के मोबाइल में ऐसे कई फोटो मिले थे, जिसमें उसने अपनी वेशभूषा भी बदली हुई थी। 2019 में पकड़े गए फर्जी अफसर के कार्ड से बनाया आईडी कार्ड पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि फैजान पठान ने 2019 में सराफा में पकड़ाए नकली सीबीआई अफसर के आईडी कार्ड की इमेज का उपयोग करके फर्जी कार्ड बनाया है। दोनों ही कार्ड का आईडी नंबर सेम है। मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने फैजान पर धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह खबर भी पढ़ें... फ्लैट में नकली हथियारों के साथ पकड़ाया युवक:हिंदू जागरण मंच का आरोप- युवतियों को बंधक बनाए था, कराता था देह व्यापार