इंदौर में एमबीए स्टूडेंट ने किया सुसाइड:दाे दिन पहले ही परिवार के पास आया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी

राऊ इलाके में एमबीए स्टूडेंट प्रिंयाशु (30)पुत्र सुधीर राव निवासी एबी रोड़ द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसे शुक्रवार शाम उल्टी होने पर एप्पल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज रविवार अल सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। परिजनों ने कहा-नहीं मिला सुसाइड नोट मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रिंयाशु शुक्रवार दोपहर चड़ीगढ़ से घर आया था। इसके बाद परिवार के लोगों से मिला, दोपहर में खाना खाने के बाद कमरे में चले गया। देर शाम को वह कमरे से बाहर निकला तो उसे उल्टी हुई। इसके बाद मां ने उससे पूछा तो काेई जवाब नही दिया, उसके पिता सुधीर को उठाया। उन्होंने पूछा तो पेट में एसिडिटी होने की बात कही। पिता ने थप्पड़ मारा तब उसने जेब से 2 जहर की पुड़िया निकालकर बताई। जिसके बाद उसे वहां से चोईथराम अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने रूम देने से मना कर दिया फिर भंवरकुआ चौराहा स्थित एप्पल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। परिवार के मुताबिक उसके पास एप्पल का फोन है, जिसमें लॉक लगा हुआ है,सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंयाशु(30)पुत्र सुधीर राव निवासी एबी रोड़ ने जहर खाकर जान दे दी है। प्रिंयाशु के पिता निजी अस्पताल में आईसीयू अटेंडर है। परिवार मूल रूप से आबा चंदन का रहने वाला है। सुसाइड नोट की जानकारी नही लगी है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मामले को जांच में लिया है।

Oct 20, 2024 - 08:17
 0  9
इंदौर में एमबीए स्टूडेंट ने किया सुसाइड:दाे दिन पहले ही परिवार के पास आया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी
राऊ इलाके में एमबीए स्टूडेंट प्रिंयाशु (30)पुत्र सुधीर राव निवासी एबी रोड़ द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसे शुक्रवार शाम उल्टी होने पर एप्पल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज रविवार अल सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। परिजनों ने कहा-नहीं मिला सुसाइड नोट मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि प्रिंयाशु शुक्रवार दोपहर चड़ीगढ़ से घर आया था। इसके बाद परिवार के लोगों से मिला, दोपहर में खाना खाने के बाद कमरे में चले गया। देर शाम को वह कमरे से बाहर निकला तो उसे उल्टी हुई। इसके बाद मां ने उससे पूछा तो काेई जवाब नही दिया, उसके पिता सुधीर को उठाया। उन्होंने पूछा तो पेट में एसिडिटी होने की बात कही। पिता ने थप्पड़ मारा तब उसने जेब से 2 जहर की पुड़िया निकालकर बताई। जिसके बाद उसे वहां से चोईथराम अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने रूम देने से मना कर दिया फिर भंवरकुआ चौराहा स्थित एप्पल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। परिवार के मुताबिक उसके पास एप्पल का फोन है, जिसमें लॉक लगा हुआ है,सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंयाशु(30)पुत्र सुधीर राव निवासी एबी रोड़ ने जहर खाकर जान दे दी है। प्रिंयाशु के पिता निजी अस्पताल में आईसीयू अटेंडर है। परिवार मूल रूप से आबा चंदन का रहने वाला है। सुसाइड नोट की जानकारी नही लगी है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मामले को जांच में लिया है।