ड्यूटी से गायब मिले 44 नपा कर्मचारी:महापौर ने 1 दिन का वेतन काटा, नोटिस देकर मांगा जवाब; वाइन शॉप पर लगाया जुर्माना
ड्यूटी से गायब मिले 44 नपा कर्मचारी:महापौर ने 1 दिन का वेतन काटा, नोटिस देकर मांगा जवाब; वाइन शॉप पर लगाया जुर्माना
रतलाम शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति खराब है। महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट लगातार शहर में सफाई व्यवस्था जांचने निकल रहे है। वार्डों में बिना सूचना के सफाई मित्र गायब मिल रहे है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ड्यूटी से गायब 44 सफाई मित्रों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। मंगलवार को महापौर ने अमृत सागर क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 19 और बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाए। जहां पर भी कचरा और गंदगी पाई तो निलंबन, सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में बिना सूचना के ड्यूटी से गायब 44 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वार्ड 13 में निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था इसी तरह नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने वार्ड क्रमांक 13 अंबेडकर नगर, राम मंदिर, अंबेडकर मांगलिक भवन आदि की सफाई व्यवस्था देखी। सज्जन मिल रोड स्थित वाईन शॉप संचालक द्वारा कचरा और गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया। यह मिले अनुपस्थित निरीक्षण के दौरान सफाई मित्र गुंजा-हरीश, हरीश-प्रकाश, बबीता-सतीश, सतीश-गोरधन, विक्की-दिनेश, गंगाबाई-कमलेश, राजुबाई-अर्जून, सुनिताबाई-दिलीप, मनीष-रामसिंह, शंकर-अशोक, मनीष-श्यामलाल, गीताबाई-राजू, अर्जून-छगनलाल, रमेश-राजेन्द्र, अर्जून-दीपक, गीताबाई-मोहन, सुन्दर-प्रकाश, अवतार-धनराज, भागाबाई-शांतिलाल, कमलाबाई-लच्छु, मंगल-बाबुलाल, सीताबाई-रामस्वरूप, भुपेन्द्र-हुक्मीचन्द, संजीव-सुभाष, शीलाबाई-सुभाष, निर्मलाबाई-दिनेश, विनय-किरण, लोकेश-दिनेश, बाबा-रामपाल, रवि-शंकरलाल, संजय-सज्जन, कमल-रामपाल, गौरव-विजय, सुनिल-मनोहर, संतोष-प्रभु दयाल, अर्जुन-गोविंद, प्रकाश कैलाश व रानी-बाई-राजेश, इस तरह 44 कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाए गए। जिनका एक दिवस का वेतन काट बर्खास्त, निलंबन का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
रतलाम शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति खराब है। महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट लगातार शहर में सफाई व्यवस्था जांचने निकल रहे है। वार्डों में बिना सूचना के सफाई मित्र गायब मिल रहे है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ड्यूटी से गायब 44 सफाई मित्रों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। मंगलवार को महापौर ने अमृत सागर क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 19 और बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाए। जहां पर भी कचरा और गंदगी पाई तो निलंबन, सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में बिना सूचना के ड्यूटी से गायब 44 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वार्ड 13 में निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था इसी तरह नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने वार्ड क्रमांक 13 अंबेडकर नगर, राम मंदिर, अंबेडकर मांगलिक भवन आदि की सफाई व्यवस्था देखी। सज्जन मिल रोड स्थित वाईन शॉप संचालक द्वारा कचरा और गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया। यह मिले अनुपस्थित निरीक्षण के दौरान सफाई मित्र गुंजा-हरीश, हरीश-प्रकाश, बबीता-सतीश, सतीश-गोरधन, विक्की-दिनेश, गंगाबाई-कमलेश, राजुबाई-अर्जून, सुनिताबाई-दिलीप, मनीष-रामसिंह, शंकर-अशोक, मनीष-श्यामलाल, गीताबाई-राजू, अर्जून-छगनलाल, रमेश-राजेन्द्र, अर्जून-दीपक, गीताबाई-मोहन, सुन्दर-प्रकाश, अवतार-धनराज, भागाबाई-शांतिलाल, कमलाबाई-लच्छु, मंगल-बाबुलाल, सीताबाई-रामस्वरूप, भुपेन्द्र-हुक्मीचन्द, संजीव-सुभाष, शीलाबाई-सुभाष, निर्मलाबाई-दिनेश, विनय-किरण, लोकेश-दिनेश, बाबा-रामपाल, रवि-शंकरलाल, संजय-सज्जन, कमल-रामपाल, गौरव-विजय, सुनिल-मनोहर, संतोष-प्रभु दयाल, अर्जुन-गोविंद, प्रकाश कैलाश व रानी-बाई-राजेश, इस तरह 44 कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाए गए। जिनका एक दिवस का वेतन काट बर्खास्त, निलंबन का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।