सागर-पन्ना धान उपार्जन समितियों पर एफआईआर:EOW की कार्रवाई, सागर में 336 और पन्ना में 448 क्विंटल धान की गड़बड़ी का मामला

सागर संभाग में धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर (EOW) की कार्रवाई जारी है। ईओडब्ल्यू ने सागर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोभी और पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह, इटवा खास की धान उपार्जन समितियों पर अनियमितताओं के चलते आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। EOW की जांच के अनुसार, पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को 11 लाख 23 हजार 826 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, सागर जिले की डोभी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने 336 क्विंटल धान में गड़बड़ी कर शासन को 7 लाख 72 हजार 984 रुपए का अवैध लाभ प्राप्त किया। मामले में जांच करते हुए समिति प्रबंधक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, उपार्जन केंद्र प्रभारी और अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त पंजीबद्ध अपराधों में जांच के दौरान अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ईओडब्ल्यू ने इससे पहले सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी और पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियों पर धान उपार्जन में हुई गड़बड़ी पर जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया था।

सागर-पन्ना धान उपार्जन समितियों पर एफआईआर:EOW की कार्रवाई, सागर में 336 और पन्ना में 448 क्विंटल धान की गड़बड़ी का मामला
सागर संभाग में धान उपार्जन में हुई अनियमितताओं को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर (EOW) की कार्रवाई जारी है। ईओडब्ल्यू ने सागर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डोभी और पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह, इटवा खास की धान उपार्जन समितियों पर अनियमितताओं के चलते आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। EOW की जांच के अनुसार, पन्ना जिले की द्रौपदी स्व सहायता समूह इटवा खास समिति ने 488 क्विंटल धान की हेराफेरी कर शासन को 11 लाख 23 हजार 826 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इस मामले में उपार्जन केंद्र प्रभारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, सागर जिले की डोभी में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ने 336 क्विंटल धान में गड़बड़ी कर शासन को 7 लाख 72 हजार 984 रुपए का अवैध लाभ प्राप्त किया। मामले में जांच करते हुए समिति प्रबंधक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, उपार्जन केंद्र प्रभारी और अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त पंजीबद्ध अपराधों में जांच के दौरान अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ईओडब्ल्यू ने इससे पहले सागर जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी और पन्ना की शाहनगर व बिसानी सहकारी समितियों पर धान उपार्जन में हुई गड़बड़ी पर जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया था।