नर्मदापुरम में आज 3 घंटे बिजली कटौती:बीटीआई, जुमेराती, राजा मोहल्ला समेत 17 क्षेत्र होंगे प्रभावित

नर्मदापुरम शहर में बिजली कंपनी द्वारा 11 केवी, 33 केवी लाइन और उपकेंद्र, सब स्टेशनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है। शनिवार को कंपनी नगर के जोन वन क्षेत्र के बीटीआई उपकेंद्र क्षेत्र का मेंटेनेंस करेगी। जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीटीआई उपकेंद्र से लगे विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। मेनेंटेंस के चलते बिजली कटौती का समय में बढ़ाया या घटाया भी जा रहा सकता है। ये क्षेत्र होंगे प्रभावित ईदगाह, खोजनपुर गांव, कब्रिस्तान, श्रीगुंज गार्डन के पीछे, जुमेराती, काली मंदिर, राजा मोहल्ला, बीटीआई, भीलपुरा, बसंत टॉकीज, कोरी मोहल्ला, गुरुकुल, फूटा कुआं, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान और अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

नर्मदापुरम में आज 3 घंटे बिजली कटौती:बीटीआई, जुमेराती, राजा मोहल्ला समेत 17 क्षेत्र होंगे प्रभावित
नर्मदापुरम शहर में बिजली कंपनी द्वारा 11 केवी, 33 केवी लाइन और उपकेंद्र, सब स्टेशनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है। शनिवार को कंपनी नगर के जोन वन क्षेत्र के बीटीआई उपकेंद्र क्षेत्र का मेंटेनेंस करेगी। जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीटीआई उपकेंद्र से लगे विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। मेनेंटेंस के चलते बिजली कटौती का समय में बढ़ाया या घटाया भी जा रहा सकता है। ये क्षेत्र होंगे प्रभावित ईदगाह, खोजनपुर गांव, कब्रिस्तान, श्रीगुंज गार्डन के पीछे, जुमेराती, काली मंदिर, राजा मोहल्ला, बीटीआई, भीलपुरा, बसंत टॉकीज, कोरी मोहल्ला, गुरुकुल, फूटा कुआं, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान और अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।