बेटी की हत्या करने वाले पिता ने किया सुसाइड:बच्चियों को जंगल में ले जाकर किया था हथौड़ी से हमला; बड़ी बेटी गंभीर घायल

हरदा में 2 और 5 साल की मासूम बेटियों पर हथौड़ी से हमला करने वाला पिता गुरुवार सुबह जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। हमले के बाद एक छोटी बेटी की मौत हो चुकी है जबकि बड़ी को भोपाल रेफर किया है। बेटियों के मारने के बाद से पिता फरार था। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच आज सुबह घटनास्थल से थोड़ी ही दूर उसका शव मिला। संभावना जताई जा रही है घटना के अंजाम देने के बाद उसने सुसाइड कर लिया। दरअसल हंडिया थाना क्षेत्र के भवर तलाब के जंगल में बुधवार ‎शाम काे 2 साल की मासूम श्रेया का शव मिला। पास ‎ही उसकी बड़ी बहन सहस्त्रा (5) अचेत हालत में‎ मिली। घायल काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ‎जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से ‎भाेपाल रेफर कर दिया है। पुलिस को पिता पर बच्चियों की हत्या कर फरार होने की संभावना जताई थी। पुलिस जांच के अनुसार एक दिन पहले मंगलवार‎ शाम 4 बजे काे दोनों बेटियों को लेकर पिता प्रदीप कुल्हारे‎(35) घर से निकला था। फिर उन्हें गांव की दुकान से कुरकुरे दिलाने के बाद बाइक से खुद के खेत के पास के जंगल में ले गया। जहां दोनों बेटियों पर हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पत्नी से चरित्र शंका की बात पर झगड़ा होने के बाद पिता प्रदीप के बच्चियों को जंगल में जे जाकर उन पर हथौड़ी से वार करने किया। इसमें छोटी बेटी की मौत हाे‎ गई। उसके गले पर निशान मिले हैं, उसका गला दबाने की भी‎ आशंका है। बड़ी बेटी गंभीर है। उसके सिर पर चोट के ‎निशान हैं। बता दें, प्रदीप कुल्हारे की पहली पत्नी की मौत के बाद उसकी हरदा की रहने वाली एक युवती से दूसरी शादी हुई थी। जिससे उसे दो बेटियां थी। छोट भाई काे दिखी थी बाइक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले प्रदीप तबीयत खराब हाेने की बात‎ कहकर दोनों बेटियों काे साथ लेकर‎ निकला, लेकिन घर नहीं लाैटा। छोटे भाई प्रवीण ने 23 ‎अक्टूबर काे हंडिया थाने में शिकायत की।‎‎ जब छोटे भाई प्रवीण शिकायत करने के ‎बाद वापस लौट रहा था। इसी दाैरान उसे भवर ‎तलाब के पास सुनसान इलाके में बड़े भाई प्रदीप‎ की बाइक नजर आई। कुछ ही दूरी पर दोनों बहनें ‎पड़ी हुईं थी। इसमें मासूम श्रेया की माैत हाे चुकी‎ थी। बड़ी बहन सहस्त्रा अचेत हालत में पड़ी थी।‎ ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती‎ कराया। बड़ी बेटी भोपाल रेफर जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र परिहार ने बताया कि पांच साल की बच्ची को इलाज के लिए लाया गया था। जिसके सिर के बाई तरफ चोट थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर भोपाल रेफर किया है।

बेटी की हत्या करने वाले पिता ने किया सुसाइड:बच्चियों को जंगल में ले जाकर किया था हथौड़ी से हमला; बड़ी बेटी गंभीर घायल
हरदा में 2 और 5 साल की मासूम बेटियों पर हथौड़ी से हमला करने वाला पिता गुरुवार सुबह जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। हमले के बाद एक छोटी बेटी की मौत हो चुकी है जबकि बड़ी को भोपाल रेफर किया है। बेटियों के मारने के बाद से पिता फरार था। पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच आज सुबह घटनास्थल से थोड़ी ही दूर उसका शव मिला। संभावना जताई जा रही है घटना के अंजाम देने के बाद उसने सुसाइड कर लिया। दरअसल हंडिया थाना क्षेत्र के भवर तलाब के जंगल में बुधवार ‎शाम काे 2 साल की मासूम श्रेया का शव मिला। पास ‎ही उसकी बड़ी बहन सहस्त्रा (5) अचेत हालत में‎ मिली। घायल काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ‎जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से ‎भाेपाल रेफर कर दिया है। पुलिस को पिता पर बच्चियों की हत्या कर फरार होने की संभावना जताई थी। पुलिस जांच के अनुसार एक दिन पहले मंगलवार‎ शाम 4 बजे काे दोनों बेटियों को लेकर पिता प्रदीप कुल्हारे‎(35) घर से निकला था। फिर उन्हें गांव की दुकान से कुरकुरे दिलाने के बाद बाइक से खुद के खेत के पास के जंगल में ले गया। जहां दोनों बेटियों पर हथौड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पत्नी से चरित्र शंका की बात पर झगड़ा होने के बाद पिता प्रदीप के बच्चियों को जंगल में जे जाकर उन पर हथौड़ी से वार करने किया। इसमें छोटी बेटी की मौत हाे‎ गई। उसके गले पर निशान मिले हैं, उसका गला दबाने की भी‎ आशंका है। बड़ी बेटी गंभीर है। उसके सिर पर चोट के ‎निशान हैं। बता दें, प्रदीप कुल्हारे की पहली पत्नी की मौत के बाद उसकी हरदा की रहने वाली एक युवती से दूसरी शादी हुई थी। जिससे उसे दो बेटियां थी। छोट भाई काे दिखी थी बाइक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले प्रदीप तबीयत खराब हाेने की बात‎ कहकर दोनों बेटियों काे साथ लेकर‎ निकला, लेकिन घर नहीं लाैटा। छोटे भाई प्रवीण ने 23 ‎अक्टूबर काे हंडिया थाने में शिकायत की।‎‎ जब छोटे भाई प्रवीण शिकायत करने के ‎बाद वापस लौट रहा था। इसी दाैरान उसे भवर ‎तलाब के पास सुनसान इलाके में बड़े भाई प्रदीप‎ की बाइक नजर आई। कुछ ही दूरी पर दोनों बहनें ‎पड़ी हुईं थी। इसमें मासूम श्रेया की माैत हाे चुकी‎ थी। बड़ी बहन सहस्त्रा अचेत हालत में पड़ी थी।‎ ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती‎ कराया। बड़ी बेटी भोपाल रेफर जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र परिहार ने बताया कि पांच साल की बच्ची को इलाज के लिए लाया गया था। जिसके सिर के बाई तरफ चोट थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर भोपाल रेफर किया है।