पानी टंकी में गिरे बच्चों की हत्या की आशंका:पुलिस को मां पर शक; सवाल- आखिर मां के हाथ से टंकी में कैसे गिरे भाई-बहन
पानी टंकी में गिरे बच्चों की हत्या की आशंका:पुलिस को मां पर शक; सवाल- आखिर मां के हाथ से टंकी में कैसे गिरे भाई-बहन
रतलाम की मदीना कॉलोनी में पानी की टंकी में गिरे जुड़वा बच्चों की मौत को लेकर परिजन ही पुलिस की जांच में शक के दायरे में हैं। क्योंकि परिजन टंकी से बच्चों के शव निकालकर न तो वह अस्पताल लेकर गए और नहीं पुलिस को सूचना दी। इससे शक गहरा गया है। आज बच्चों के शव कब्र से निकाले जाएंगे। पोस्टमॉर्टम और सभी एंगल की जांच के बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर सकती है। बता दें, माणकचौक थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी की चार माह की बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई थी। दोनों जुड़वा थे। घटना के समय घर पर केवल मां थी। पिता का कहना है कि बच्चे मां की गोद से पानी की टंकी में गिरे। पुलिस को शंका है कि बच्चों को जानबूझकर पानी की टंकी में फेंका गया है। बड़ी बेटी भी गिरी थी पानी की टंकी में जानकारी के अनुसार 4 साल की बड़ी बेटी जब 7 महीने की थी तब वह भी पानी की टंकी में गिरी थी। उस समय परिजनों ने उसे निकाल लिया था तो वह बच गई। पति आमीर का कहना है कि उसकी पत्नी को हवा का असर (दिमागी परेशानी) है। दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस हत्या मान कर रही कर रही है। परिजन इसलिए जांच के घेरे में बता दें, आमिर की 4 साल की बड़ी बेटी अक्षा जब 7 महीने की थी तब वह भी घर में पानी की टंकी में गिर गई थी। उस समय परिजन ने बचा लिया था। उस समय परिवार कुरैशी मंडी में रहता था। वहीं बेटी अक्षा दो महीने पहले गैस के पास खड़ी थी तब आग की चपेट में आ गई थी, तब भी परिजन को आशंका हुई थी कि किसी ने उसे जला तो नहीं दिया। कम जलने से वह सुरक्षित है। पति का कहना है कि पत्नी को दिमागी परेशानी है। वह बार-बार बेहोश हो जाती है। कब्रिस्तान से आज निकालेंगे शव माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों बच्चों का शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े ये खबर भी पढ़ें... पानी टंकी में मिले जुड़वा भाई-बहन के शव, मां बेहोश:रतलाम में परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना दफनाया; कब्र से निकलवाए जाएंगे शव
रतलाम की मदीना कॉलोनी में पानी की टंकी में गिरे जुड़वा बच्चों की मौत को लेकर परिजन ही पुलिस की जांच में शक के दायरे में हैं। क्योंकि परिजन टंकी से बच्चों के शव निकालकर न तो वह अस्पताल लेकर गए और नहीं पुलिस को सूचना दी। इससे शक गहरा गया है। आज बच्चों के शव कब्र से निकाले जाएंगे। पोस्टमॉर्टम और सभी एंगल की जांच के बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर सकती है। बता दें, माणकचौक थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी की चार माह की बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई थी। दोनों जुड़वा थे। घटना के समय घर पर केवल मां थी। पिता का कहना है कि बच्चे मां की गोद से पानी की टंकी में गिरे। पुलिस को शंका है कि बच्चों को जानबूझकर पानी की टंकी में फेंका गया है। बड़ी बेटी भी गिरी थी पानी की टंकी में जानकारी के अनुसार 4 साल की बड़ी बेटी जब 7 महीने की थी तब वह भी पानी की टंकी में गिरी थी। उस समय परिजनों ने उसे निकाल लिया था तो वह बच गई। पति आमीर का कहना है कि उसकी पत्नी को हवा का असर (दिमागी परेशानी) है। दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस हत्या मान कर रही कर रही है। परिजन इसलिए जांच के घेरे में बता दें, आमिर की 4 साल की बड़ी बेटी अक्षा जब 7 महीने की थी तब वह भी घर में पानी की टंकी में गिर गई थी। उस समय परिजन ने बचा लिया था। उस समय परिवार कुरैशी मंडी में रहता था। वहीं बेटी अक्षा दो महीने पहले गैस के पास खड़ी थी तब आग की चपेट में आ गई थी, तब भी परिजन को आशंका हुई थी कि किसी ने उसे जला तो नहीं दिया। कम जलने से वह सुरक्षित है। पति का कहना है कि पत्नी को दिमागी परेशानी है। वह बार-बार बेहोश हो जाती है। कब्रिस्तान से आज निकालेंगे शव माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों बच्चों का शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े ये खबर भी पढ़ें... पानी टंकी में मिले जुड़वा भाई-बहन के शव, मां बेहोश:रतलाम में परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना दफनाया; कब्र से निकलवाए जाएंगे शव