बैतूल में 4 साल के बच्चे को कार ने कुचला:घर के सामने चला रहा था साइकिल; दोनों पैरों से गुजरी गाड़ी
बैतूल में 4 साल के बच्चे को कार ने कुचला:घर के सामने चला रहा था साइकिल; दोनों पैरों से गुजरी गाड़ी
बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड में एक कार बच्चे को कुचलते हुए निकल गई। मामला देर रात सामने आया, घटना बुधवार दोपहर की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हालांकि घटना के बाद बच्चे की हालत सामान्य है। पुलिस सीसीसटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश कर रही है। दरअसल SBI लाइफ में कर्मचारी पुष्पलता का साढ़े चार साल के बेटा घर के सामने ही साइकिल चला रहा था। उसी समय एक ग्रे कलर की कार घर के सामने आकर रुकी। कार से महिला उतरी और कार चालक वहीं खड़ा हो गया। इस बीच चार साल का मासूम कार के सामने कुछ दूरी पर अपनी छोटी साइकिल चलाने की कोशिश कर रहा था। कार चालक मौके पर ही आधा मिनट से ज्यादा खड़ा रहा और अचानक उसने कार सामने खड़े मासूम पर चढ़ा दी।कार का पिछला टायर बच्चे के ऊपर से निकल गया। इसके बाद कार चालक गाड़ी को लेकर भाग निकला। बहन बच्चे को घर लेकर पहुंची बच्चे की मां के मुताबिक बच्चा साइकिल चलाते हुए रास्ते पर रुका हुआ था। उसकी साइकिल स्लिप हो रही थी। फोर व्हीलर वाले वहां आए उन्होंने बच्चे से बात भी की और बच्चे पर गाड़ी चला दी। बच्चे वहां गिरा था। जिसे मेरी बहन घर लेकर आई। तब बच्चे ने आकर पूरी बात बताई। ये जो भी है इनसे हमारी कोई जान पहचान नहीं लेकिन उन्होंने जान बूझकर ऐसा किया। वो बच्चे को कह रहे थे हट जाओ, बच्चा हटा नहीं।ड्राइवर ने जानबूझकर बच्चे पर गाड़ी चढ़ाई। उसको कड़ी से कड़ी सजा मिले। पेंट पर उतरे के टायर के निशान जिस कार ने इस बच्चे को कुचला उसके टायर के निशान बच्चे की जिंस के पेंट पर छप गए। मां ने जब उसका पेंट उतारा तो उस पर कार के टायर के निशान पड़े हुए थे। जिसे उन्होंने सुरक्षित रखा हुआ है। पेंट पर पड़े निशानों से साफ है कि कार के पहिए बच्चे के दोनों पैरों पर से गुजरे हैं। गनीमत रही बच्चा सुरक्षित बच्चे का डॉक्टर ने सिटी स्कैन और उसके पेट की सोनोग्राफी करवाई है। फिलहाल उसे पैरो में दर्द है। उसकी अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट नॉर्मल आई है। लेकिन परिजन किसी अंजान आशंका से डरे हुए है। उन्होंने घटना की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कार का नंबर महिला ने इस मामले की बुधवार रात कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें सीसीटीवी के आधार पर कार का नंबर भी दर्ज करवाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वे एसबीआई लाइफ बैतूल में जॉब करती है। उनका बेटा अयांश यादव मकान के सामने साइकिल चला रहा था। मेरी बड़ी बहन अर्चना यादव मकान के गेट पर खड़ी होकर मेरे बेटे को देख रही थी कि पास में कार (MP-04-ZP-5615) चालक ने अयांश पर गाड़ी चढ़ा दी। मेरी बहन अर्चना यादव ने ड्राइवर को काफी आवाज लगाई पर वो नहीं रुका। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया है। टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड में एक कार बच्चे को कुचलते हुए निकल गई। मामला देर रात सामने आया, घटना बुधवार दोपहर की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हालांकि घटना के बाद बच्चे की हालत सामान्य है। पुलिस सीसीसटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश कर रही है। दरअसल SBI लाइफ में कर्मचारी पुष्पलता का साढ़े चार साल के बेटा घर के सामने ही साइकिल चला रहा था। उसी समय एक ग्रे कलर की कार घर के सामने आकर रुकी। कार से महिला उतरी और कार चालक वहीं खड़ा हो गया। इस बीच चार साल का मासूम कार के सामने कुछ दूरी पर अपनी छोटी साइकिल चलाने की कोशिश कर रहा था। कार चालक मौके पर ही आधा मिनट से ज्यादा खड़ा रहा और अचानक उसने कार सामने खड़े मासूम पर चढ़ा दी।कार का पिछला टायर बच्चे के ऊपर से निकल गया। इसके बाद कार चालक गाड़ी को लेकर भाग निकला। बहन बच्चे को घर लेकर पहुंची बच्चे की मां के मुताबिक बच्चा साइकिल चलाते हुए रास्ते पर रुका हुआ था। उसकी साइकिल स्लिप हो रही थी। फोर व्हीलर वाले वहां आए उन्होंने बच्चे से बात भी की और बच्चे पर गाड़ी चला दी। बच्चे वहां गिरा था। जिसे मेरी बहन घर लेकर आई। तब बच्चे ने आकर पूरी बात बताई। ये जो भी है इनसे हमारी कोई जान पहचान नहीं लेकिन उन्होंने जान बूझकर ऐसा किया। वो बच्चे को कह रहे थे हट जाओ, बच्चा हटा नहीं।ड्राइवर ने जानबूझकर बच्चे पर गाड़ी चढ़ाई। उसको कड़ी से कड़ी सजा मिले। पेंट पर उतरे के टायर के निशान जिस कार ने इस बच्चे को कुचला उसके टायर के निशान बच्चे की जिंस के पेंट पर छप गए। मां ने जब उसका पेंट उतारा तो उस पर कार के टायर के निशान पड़े हुए थे। जिसे उन्होंने सुरक्षित रखा हुआ है। पेंट पर पड़े निशानों से साफ है कि कार के पहिए बच्चे के दोनों पैरों पर से गुजरे हैं। गनीमत रही बच्चा सुरक्षित बच्चे का डॉक्टर ने सिटी स्कैन और उसके पेट की सोनोग्राफी करवाई है। फिलहाल उसे पैरो में दर्द है। उसकी अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट नॉर्मल आई है। लेकिन परिजन किसी अंजान आशंका से डरे हुए है। उन्होंने घटना की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कार का नंबर महिला ने इस मामले की बुधवार रात कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें सीसीटीवी के आधार पर कार का नंबर भी दर्ज करवाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वे एसबीआई लाइफ बैतूल में जॉब करती है। उनका बेटा अयांश यादव मकान के सामने साइकिल चला रहा था। मेरी बड़ी बहन अर्चना यादव मकान के गेट पर खड़ी होकर मेरे बेटे को देख रही थी कि पास में कार (MP-04-ZP-5615) चालक ने अयांश पर गाड़ी चढ़ा दी। मेरी बहन अर्चना यादव ने ड्राइवर को काफी आवाज लगाई पर वो नहीं रुका। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया है। टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है।