मक्सी में खाटू श्याम की भक्ति का महोत्सव शुरू:आज हल्दी कार्यक्रम पूरा, कल मेहंदी और 18 को भजन संध्या होगी
मक्सी में खाटू श्याम की भक्ति का महोत्सव शुरू:आज हल्दी कार्यक्रम पूरा, कल मेहंदी और 18 को भजन संध्या होगी
शाजापुर जिले के मक्सी में श्याम सेवा परिवार ने रविवार शाम खाटू श्याम के नाम की हल्दी का कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें महिलाओं ने भजनों पर नृत्य करते हुए हल्दी से होली खेली। दूसरे दिन 17 मार्च को श्याम भक्त अपने हाथों में बाबा के नाम की मेहंदी रचाएंगे। 18 मार्च को होगा मुख्य आयोजन कार्यक्रम के मुख्य दिन 18 मार्च को नगरपति हनुमान मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी। शाम को नया बाजार झंडा चौक में भव्य कीर्तन होगा। इस अवसर पर फरीदाबाद के अंकित शर्मा और शाहगंज की गुनगुन व गुंजन तिवारी सिस्टर्स श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगी। लोगों को बांटे गए निमंत्रण कार्ड श्याम सेवा परिवार पिछले तीन सालों से लगातार श्याम कीर्तन और फाग उत्सव का आयोजन कर रहा है। इसे सफल बनाने के लिए श्याम सेवा परिवार के सदस्यों ने पिछले 15 दिनों से घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे हैं।
शाजापुर जिले के मक्सी में श्याम सेवा परिवार ने रविवार शाम खाटू श्याम के नाम की हल्दी का कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें महिलाओं ने भजनों पर नृत्य करते हुए हल्दी से होली खेली। दूसरे दिन 17 मार्च को श्याम भक्त अपने हाथों में बाबा के नाम की मेहंदी रचाएंगे। 18 मार्च को होगा मुख्य आयोजन कार्यक्रम के मुख्य दिन 18 मार्च को नगरपति हनुमान मंदिर से निशान यात्रा निकाली जाएगी। शाम को नया बाजार झंडा चौक में भव्य कीर्तन होगा। इस अवसर पर फरीदाबाद के अंकित शर्मा और शाहगंज की गुनगुन व गुंजन तिवारी सिस्टर्स श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगी। लोगों को बांटे गए निमंत्रण कार्ड श्याम सेवा परिवार पिछले तीन सालों से लगातार श्याम कीर्तन और फाग उत्सव का आयोजन कर रहा है। इसे सफल बनाने के लिए श्याम सेवा परिवार के सदस्यों ने पिछले 15 दिनों से घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे हैं।