दतिया में रविवार को 5 घंटे बिजली कटौती:दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई
दतिया में रविवार को 5 घंटे बिजली कटौती:दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई
दतिया में रविवार (17 मार्च) को मेंटेनेंस कार्य और एमडीपी कंपनी के प्रोजेक्ट के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, 33 केवी नयाखेड़ा फीडर से जुड़े सभी 11 केवी नयाखेड़ा और बसई सबस्टेशन फीडर की बिजली दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान, 11 केवी सिटी-1 फीडर के तहत भी दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इन क्षेत्रों में हरदौल मोहल्ला, गुप्ता मेडिकल, तलैया मोहल्ला, भटियारा मोहल्ला, पटवा तिराहा, किला चौक, छोटा बाजार, दारूगर की पुलिया और धमतालपुरा प्रभावित होंगे। इसके अलावा, बिहारीजी रोड, भार्गव भवन, गुगौरिया धर्मशाला, तिगैलिया (छोटी), कुंजनपुरा, राब बाग और मुढियन का कुआं क्षेत्र भी बिजली कटौती से प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही, दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कई अन्य 11 केवी फीडर्स की बिजली भी बंद रहेगी। इनमें सिंधवारी, चिरूला, कामद, सरसई, सिलोरी, बरगांय, घूघसी, बडोनी, ठाकुरपुरा, बरधुआ, हतलई और बगेदरी आबादी फीडर शामिल हैं। विद्युत विभाग ने सूचित किया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
दतिया में रविवार (17 मार्च) को मेंटेनेंस कार्य और एमडीपी कंपनी के प्रोजेक्ट के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, 33 केवी नयाखेड़ा फीडर से जुड़े सभी 11 केवी नयाखेड़ा और बसई सबस्टेशन फीडर की बिजली दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान, 11 केवी सिटी-1 फीडर के तहत भी दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इन क्षेत्रों में हरदौल मोहल्ला, गुप्ता मेडिकल, तलैया मोहल्ला, भटियारा मोहल्ला, पटवा तिराहा, किला चौक, छोटा बाजार, दारूगर की पुलिया और धमतालपुरा प्रभावित होंगे। इसके अलावा, बिहारीजी रोड, भार्गव भवन, गुगौरिया धर्मशाला, तिगैलिया (छोटी), कुंजनपुरा, राब बाग और मुढियन का कुआं क्षेत्र भी बिजली कटौती से प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही, दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक कई अन्य 11 केवी फीडर्स की बिजली भी बंद रहेगी। इनमें सिंधवारी, चिरूला, कामद, सरसई, सिलोरी, बरगांय, घूघसी, बडोनी, ठाकुरपुरा, बरधुआ, हतलई और बगेदरी आबादी फीडर शामिल हैं। विद्युत विभाग ने सूचित किया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।