महालक्ष्मी पैलेस के परिसर में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 6 हजार रुपए जब्त

बिलासपुर| सरकंडा पुलिस जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6050 रुपए बरामद किया। एएसपी उदयन बेहार व सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में टीआई निलेश कुमार पांडेय की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि महालक्ष्मी पैलेस परिसर बहतराई में कुछ लोग अलग-अलग फड़ लगाकर रुपए पैसों की दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम ने छापेमारी की। यहां से नरेन्द्र कुमार टंडन श्याम नगर लिंगियाडीह, राजू साहू भुजाजी चौक दाऊपारा कोटा, जनक देवांगन काली मंदिर के पास सरकंडा, सुरेश मानिकपुरी लिंगियाडीह, मुन्ना धिरी लिंगियाडीह पकड़े गए। फड़ से 6050 जब्त किया गया। जुआरियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

महालक्ष्मी पैलेस के परिसर में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 6 हजार रुपए जब्त
बिलासपुर| सरकंडा पुलिस जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6050 रुपए बरामद किया। एएसपी उदयन बेहार व सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में टीआई निलेश कुमार पांडेय की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि महालक्ष्मी पैलेस परिसर बहतराई में कुछ लोग अलग-अलग फड़ लगाकर रुपए पैसों की दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम ने छापेमारी की। यहां से नरेन्द्र कुमार टंडन श्याम नगर लिंगियाडीह, राजू साहू भुजाजी चौक दाऊपारा कोटा, जनक देवांगन काली मंदिर के पास सरकंडा, सुरेश मानिकपुरी लिंगियाडीह, मुन्ना धिरी लिंगियाडीह पकड़े गए। फड़ से 6050 जब्त किया गया। जुआरियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।