रायसेन में ढाबे पर मिली 25 लीटर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक:खाद्य विभाग ने की नष्ट, दूध-पनीर के सैंपल भी जांच के लिए भेजे

रायसेन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर शुक्रवार शाम 7 बजे की गई इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने सुल्तानपुर और सागर रोड स्थित कई खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की। सागर रोड स्थित इंद्रप्रस्थ ढाबे पर छापेमारी के दौरान फ्रिज में रखी 25 लीटर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक मिली, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विभाग ने ढाबे से दूध, लौंग सेव, पनीर और नमक के नमूने लिए। इसी तरह सुल्तानपुर के खाद्य प्रतिष्ठानों से समोसा और दूध के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए चलाया गया है।

रायसेन में ढाबे पर मिली 25 लीटर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक:खाद्य विभाग ने की नष्ट, दूध-पनीर के सैंपल भी जांच के लिए भेजे
रायसेन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर शुक्रवार शाम 7 बजे की गई इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने सुल्तानपुर और सागर रोड स्थित कई खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की। सागर रोड स्थित इंद्रप्रस्थ ढाबे पर छापेमारी के दौरान फ्रिज में रखी 25 लीटर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक मिली, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विभाग ने ढाबे से दूध, लौंग सेव, पनीर और नमक के नमूने लिए। इसी तरह सुल्तानपुर के खाद्य प्रतिष्ठानों से समोसा और दूध के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए चलाया गया है।