विदिशा में आज तीन घंटे बिजली कटौती:वैशाली नगर समेत कई इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक बंद रहेगी सप्लाई

विदिशा में मंगलवार को बिजली कंपनी वैशाली नगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के महत्वपूर्ण मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जोन-1 के अंतर्गत आने वाले कई प्रमुख क्षेत्र इस कटौती से प्रभावित होंगे। प्रभावित क्षेत्रों में वैशाली नगर, रुद्राक्ष ग्रीन सिटी, बरईपुरा चौराहा, मां हॉस्पिटल रोड, मुन्ना कबाड़ी वाली गली, कब्रिस्तान रोड, मंडी रोड और श्रीनाथ दालमिल वाले इलाके शामिल हैं। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि डीटीआर चार्जिंग का यह कार्य विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिए आवश्यक है। इस मेंटेनेंस से भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

Jan 22, 2025 - 09:38
 0  10
विदिशा में आज तीन घंटे बिजली कटौती:वैशाली नगर समेत कई इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक बंद रहेगी सप्लाई
विदिशा में मंगलवार को बिजली कंपनी वैशाली नगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के महत्वपूर्ण मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जोन-1 के अंतर्गत आने वाले कई प्रमुख क्षेत्र इस कटौती से प्रभावित होंगे। प्रभावित क्षेत्रों में वैशाली नगर, रुद्राक्ष ग्रीन सिटी, बरईपुरा चौराहा, मां हॉस्पिटल रोड, मुन्ना कबाड़ी वाली गली, कब्रिस्तान रोड, मंडी रोड और श्रीनाथ दालमिल वाले इलाके शामिल हैं। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि डीटीआर चार्जिंग का यह कार्य विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिए आवश्यक है। इस मेंटेनेंस से भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।