विधानसभा घेराव में बैतूल से जाएंगे 2 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता:पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे बोले- लोगों को लाभ नहीं मिला, सिर्फ घोषणा ही हुई

16 दिसंबर को कांग्रेस विधानसभा के घेराव में बैतूल से 2 हजार कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस ने सेक्टर वाइज जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को बैतूल में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई है। भाजपा सरकार ने पहले तो विश्वास दिलाया कि गैस सब्सिडी वापस करके खाते में आएगी और धीरे-धीरे उसे बंद कर दिया। इसी तरह कमलनाथ सरकार की ओर से जारी योजना 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली की केव्हायसी कराकर यह सरकार डायरेक्ट सब्सिडी खाते में देने का लालच देकर बंद कर देगी और धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म कर बिजली विभाग उद्योगपतियों को बेच देगी। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे- लोगों को लाभ नहीं मिला, सिर्फ घोषणा ही हुई उन्होंने आगे कहा कि गेहूं के साथ मिलाकर बुआई करने वाले डीएपी 800 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया गया है। यूरिया खाद की बोरी का वजन कम कर दिया गया है और ऊपर से बिजली समय पर खाद नहीं दे रही है। संबल योजना में भी सैकड़ों लोगों को आज तक लाभ नहीं मिला, सिर्फ घोषणा ही हुई।​​​​​​​ पांसे ने कहा कि अब तो भाजपा नेता जमाखोरी, सूदखोरी और रेत खनन के व्यवसाय में कूद गए हैं और अवैध संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। अभी भाजपा नेताओं से प्रताड़ित होकर सारनी के रविन्द्र देशमुख सहित एक अन्य ने आत्महत्या कर ली थी। अपराधी बेखौफ घूम रहे है, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है। 16 दिसंबर को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी इन सभी ज्वलंत मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पांसे ने अधिक से अधिक लोगों से आगामी 16 दिसंबर को इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने के लिए भोपाल विधानसभा का घेराव करने के लिए भोपाल पहुंचने की अपील की है। पत्रकार वार्ता में जिला संगठन प्रभारी राजकुमार उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री व्दय निलय डागा, रामू टेकाम, प्रदेश सचिव समीर खान, जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत मालवीय, संभागीय प्रवक्ता हेमन्त पगारिया, सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष व्दय श्रीमती पुष्पा पेंदाम, मोनिका निरापुरे, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सरफराज खान, जिलाध्यक्ष शहर विजय पारधी एवं जिला प्रवक्ता मोनू वाघ उपस्थित थे।

विधानसभा घेराव में बैतूल से जाएंगे 2 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता:पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे बोले- लोगों को लाभ नहीं मिला, सिर्फ घोषणा ही हुई
16 दिसंबर को कांग्रेस विधानसभा के घेराव में बैतूल से 2 हजार कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे। इसके लिए जिला कांग्रेस ने सेक्टर वाइज जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को बैतूल में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई है। भाजपा सरकार ने पहले तो विश्वास दिलाया कि गैस सब्सिडी वापस करके खाते में आएगी और धीरे-धीरे उसे बंद कर दिया। इसी तरह कमलनाथ सरकार की ओर से जारी योजना 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली की केव्हायसी कराकर यह सरकार डायरेक्ट सब्सिडी खाते में देने का लालच देकर बंद कर देगी और धीरे-धीरे सब्सिडी खत्म कर बिजली विभाग उद्योगपतियों को बेच देगी। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे- लोगों को लाभ नहीं मिला, सिर्फ घोषणा ही हुई उन्होंने आगे कहा कि गेहूं के साथ मिलाकर बुआई करने वाले डीएपी 800 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया गया है। यूरिया खाद की बोरी का वजन कम कर दिया गया है और ऊपर से बिजली समय पर खाद नहीं दे रही है। संबल योजना में भी सैकड़ों लोगों को आज तक लाभ नहीं मिला, सिर्फ घोषणा ही हुई।​​​​​​​ पांसे ने कहा कि अब तो भाजपा नेता जमाखोरी, सूदखोरी और रेत खनन के व्यवसाय में कूद गए हैं और अवैध संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। अभी भाजपा नेताओं से प्रताड़ित होकर सारनी के रविन्द्र देशमुख सहित एक अन्य ने आत्महत्या कर ली थी। अपराधी बेखौफ घूम रहे है, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है। 16 दिसंबर को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी इन सभी ज्वलंत मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पांसे ने अधिक से अधिक लोगों से आगामी 16 दिसंबर को इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने के लिए भोपाल विधानसभा का घेराव करने के लिए भोपाल पहुंचने की अपील की है। पत्रकार वार्ता में जिला संगठन प्रभारी राजकुमार उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री व्दय निलय डागा, रामू टेकाम, प्रदेश सचिव समीर खान, जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, प्रदेश प्रतिनिधि नवनीत मालवीय, संभागीय प्रवक्ता हेमन्त पगारिया, सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष व्दय श्रीमती पुष्पा पेंदाम, मोनिका निरापुरे, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सरफराज खान, जिलाध्यक्ष शहर विजय पारधी एवं जिला प्रवक्ता मोनू वाघ उपस्थित थे।