सतना: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की घटिया क्वालिटी पर भड़के मेयर:नारायण तालाब की बाउंड्री वॉल तोड़ने के निर्देश दिए

सतना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मेयर योगेश ताम्रकार ने कड़ा रुख अपनाया। शनिवार को एयरपोर्ट रोड स्थित नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मेयर ने घटिया निर्माण कार्य देख नाराजगी जताई। 4 करोड़ की लागत से चल रहे इस प्रोजेक्ट में रेलिंग, पाथवे, व्यंकट हॉल और गार्डनिंग का काम जबलपुर की स्टेप कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। कंपनी ने यह काम सब-कॉन्ट्रैक्ट के रूप में ठेकेदार अखिल त्रिपाठी को सौंप दिया था। मेयर ने मौके पर पहुंचकर खुद फीता लगाकर निर्माण कार्य का मेजरमेंट किया। जब उन्होंने हाथ से बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता की जांच की, तो वे नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने बाउंड्री के बेस को लात मारकर तोड़ने का प्रयास किया और बाद में ठेकेदार के कर्मचारियों को पूरी बाउंड्री तोड़ने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर अजय गुप्ता को भी कड़ी फटकार लगाई और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।

सतना: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की घटिया क्वालिटी पर भड़के मेयर:नारायण तालाब की बाउंड्री वॉल तोड़ने के निर्देश दिए
सतना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मेयर योगेश ताम्रकार ने कड़ा रुख अपनाया। शनिवार को एयरपोर्ट रोड स्थित नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मेयर ने घटिया निर्माण कार्य देख नाराजगी जताई। 4 करोड़ की लागत से चल रहे इस प्रोजेक्ट में रेलिंग, पाथवे, व्यंकट हॉल और गार्डनिंग का काम जबलपुर की स्टेप कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। कंपनी ने यह काम सब-कॉन्ट्रैक्ट के रूप में ठेकेदार अखिल त्रिपाठी को सौंप दिया था। मेयर ने मौके पर पहुंचकर खुद फीता लगाकर निर्माण कार्य का मेजरमेंट किया। जब उन्होंने हाथ से बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता की जांच की, तो वे नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने बाउंड्री के बेस को लात मारकर तोड़ने का प्रयास किया और बाद में ठेकेदार के कर्मचारियों को पूरी बाउंड्री तोड़ने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर अजय गुप्ता को भी कड़ी फटकार लगाई और गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।