सार्वजनिक स्थलों पर जाम छलकाते शराबियों को पकड़ा:कोतवाली और फिजिकल थाना पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया
सार्वजनिक स्थलों पर जाम छलकाते शराबियों को पकड़ा:कोतवाली और फिजिकल थाना पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया
शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने रविवार को खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाते 6 लोगों को पकड़ा। सभी पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि पुलिस ने आज सार्वजनिक स्थल और मुख्य मार्गों पर शराब पीकर आमजन को परेशान करने वाले और शहर का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की हैं। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में सार्वजनिक स्थल बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, माधव चौक, फतेहपुर, एमएम चौराहा, गुरुद्वारा चौक, शक्तिपुरम खुडा आदि स्थानों पर सघन चैकिंग की। इस दौरान बंसल ढाबा माधव चौक, पोहरी बस स्टैण्ड, चम्बल ढाबे के पास बनी दुकान के पीछे करण पिता हरिओम जाटव (27), धर्मेन्द्र पिता महेश सोनी (28), कमल पिता नेवालाल (30), उदय पिता राम प्रकाश धाकड़ (29), राकेश पिता कल्याण रावत (26) और देवेंद्र पिता बादामीलाल धाकड़ (31) जुआ खेलते पाए गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। मेडिकल परीक्षण में भी आरोपियों के शराब पीने की पुष्टि हुई। सभी ने भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब नहीं पीने का विश्वास दिलाया और गलती के लिए माफी मांग। टीआई दुबे ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर रात में अनावश्यक घूमते मिले 50 से अधिक लोगों को भी हिदायत दी गई। फिजिकल थाने की पुलिस ने भी पकडे़ शराबी इसी प्रकार शहर की फिजिकल थाना पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने करौंदी सम्बेल के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। करौंदी सम्बेल कलारी के पीछे खाली मैदान पर शराब पी रहे विशाल पिता फूल सिंह जाटव (28), रवि पिता अशोक पाल (26), नीलू पिता महेश कुशवाह (19), सूरज पिता मक्खन आर्य (28) के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने रविवार को खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाते 6 लोगों को पकड़ा। सभी पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि पुलिस ने आज सार्वजनिक स्थल और मुख्य मार्गों पर शराब पीकर आमजन को परेशान करने वाले और शहर का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की हैं। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में सार्वजनिक स्थल बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, माधव चौक, फतेहपुर, एमएम चौराहा, गुरुद्वारा चौक, शक्तिपुरम खुडा आदि स्थानों पर सघन चैकिंग की। इस दौरान बंसल ढाबा माधव चौक, पोहरी बस स्टैण्ड, चम्बल ढाबे के पास बनी दुकान के पीछे करण पिता हरिओम जाटव (27), धर्मेन्द्र पिता महेश सोनी (28), कमल पिता नेवालाल (30), उदय पिता राम प्रकाश धाकड़ (29), राकेश पिता कल्याण रावत (26) और देवेंद्र पिता बादामीलाल धाकड़ (31) जुआ खेलते पाए गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। मेडिकल परीक्षण में भी आरोपियों के शराब पीने की पुष्टि हुई। सभी ने भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब नहीं पीने का विश्वास दिलाया और गलती के लिए माफी मांग। टीआई दुबे ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर रात में अनावश्यक घूमते मिले 50 से अधिक लोगों को भी हिदायत दी गई। फिजिकल थाने की पुलिस ने भी पकडे़ शराबी इसी प्रकार शहर की फिजिकल थाना पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने करौंदी सम्बेल के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। करौंदी सम्बेल कलारी के पीछे खाली मैदान पर शराब पी रहे विशाल पिता फूल सिंह जाटव (28), रवि पिता अशोक पाल (26), नीलू पिता महेश कुशवाह (19), सूरज पिता मक्खन आर्य (28) के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।